logo

*सिकराय-* ग्राम पंचायत समिति सिकंदरा के ग्राम *टोरड़ा* में डीलर *जगदीश प्रसाद बैरवा* ने ग्रामीणों के साथ राशन वितरण कर


*सिकराय-* ग्राम पंचायत समिति सिकंदरा के ग्राम *टोरड़ा* में डीलर *जगदीश प्रसाद बैरवा* ने ग्रामीणों के साथ राशन वितरण करने में अनियमितता के कारण ग्रामीणों ने खाद्य विभाग के अधिकारियों को शिकायत की, ग्रामीणों की शिकायत को लेकर प्रशासन मौके पर आकर लोगों के साथ मिलकर राशन वितरण की लापरवाही की जानकारी ली।

ग्रामीणों ने खाद्य विभाग के अधिकारियों को बताया कि डीलर जगदीश प्रसाद बैरवा उचित मूल्य की दुकान को समय पर नहीं खोलता है। और ग्रामीणों के साथ अभद्र व्यवहार करता है । और
सरकार द्वारा गरीबों को 10 किलो पर व्यक्ति हर महीने दिया जाता है ।उसमें से डीलर जगदीश प्रसाद बैरवा 5 किलो पर व्यक्ति ही वितरण करता है।

अधिकारियों ने ग्रामीणों के राशन कार्ड जांच करने पर पाया कि 5 किलो पर व्यक्ति ही दिया गया।और सिस्टम में 10 किलो पर व्यक्ति अंकित किया पाया गया।* तहसीलदार श्रीमान मनवेन्द्र जायसवाल और खाद्य विभाग कि इंस्पेक्टर सूरज बाई,ग्राम पंचायत सरपंच हिम्मत सिंह कसाना ग्राम पंचायत गिरदावर प्रेम राज मीणा, टोरडा पटवारी रामकरण मीणा ने ग्रामीणों के राशन कार्ड को लेकर जांच की गई ।

खाद विभाग अधिकारियों ने मौके पर पाया कि उचित मूल्य की दुकान पर ताला लगा हुआ था डीलर जगदीश प्रसाद बैरवा को प्रशासन द्वारा काफी फोन करने के बाद भी फोन नहीं उठाया और स्विच ऑफ कर दिया। प्रशासन ने जांच में डीलर जगदीश प्रसाद बैरवा की लापरवाही पाई गई। *खाद्य विभाग प्रशासन द्वारा लोगों को हर व्यक्ति 5 किलो गेहूं की कटौती को पूरा करने का आश्वासन दिया।*

प्रशासन ने टोरड़ा ग्राम पंचायत की आईटी केंद्र पर आकर मौके पर ग्रामीणों से पूछताछ की और डीलर जगदीश प्रसाद बैरवा की लापरवाही और गरीबों के राशन की कटौती का मामला पाया गया प्रशासन की जांच पड़ताल पर ग्राम पंचायत टोरड़ा के काफी संख्या में पुरुष व महिलाएं एकत्रित होकर खाद्य विभाग अधिकारियों को अपनी अपनी परेशानियां वह शिकायतें बताई गई।

238
14670 views