logo

प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन स्थानीय मार्शल आर्ट एकेडमी इंडियन कॉम्बैट क्लब में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया

प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

स्थानीय मार्शल आर्ट एकेडमी इंडियन कॉम्बैट क्लब में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। एकेडमी निदेशक आचार्य पी एस शेखावत ने बताया कि आकाश पूनिया ,प्रवेश पूनिया ,हिमांशी शेखावत ,अर्चना चौधरी ,चिराग सिहाग ने ब्लैक बेल्ट। यस सैनी अनु कुमारी ,चित्रा ,धात्री ,अंशिका ने ब्राउन बेल्ट निखिल तुषार, नवदीप ने पर्पल बेल्ट मनजीत ,खुशी ने ब्लू बेल्ट गरिमा, विवेक ने ग्रीन बेल्स दिव्यांशु, राधिका ,गैरिक कार्तिक सोमरा ,पदम सिंह ने ऑरेंज बेल्ट नितेश शर्मा योगेंद्र ,गजेंद्र ,दिव्या चौधरी , रुचिका ने येलो बेल्ट परीक्षा उत्तीर्ण की । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीरी संस्थान के पूर्व निदेशक डॉ चंद्रशेखर रहे। डॉक्टर चंद्रशेखर द्वारा वर्तमान समय में मार्शल आर्ट के सभी खेलों को सीखने एवं उन्हें जीवन में अपनाने की बात कही गई। अपने उद्बोधन में डॉक्टर चंद्रशेखर जी के द्वारा समाज में आ रहे परिवर्तन में बालिकाओं की बढ़ती भागीदारी की सराहना की तथा बालिकाओं के लिए मार्शल आर्ट जैसे खेलो की आवश्यकता पर बल दिया ।उन्होंने युवाओं को ऊर्जा और शक्ति का सही दिशा में प्रयोग करने का सुझाव दिया । इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता अनुराग जोया ,वीरेंद्र सिंह शेखावत खेड़ला ,हिंदू क्रांति सेना जिला अध्यक्ष लोकेश कुमार डाडा, झुंझुनू जिला एथलेटिक्स संघ सचिव वीरेंद्र सिंह राठौड़, वरिष्ठ अधिवक्ता प्रमोद पूनिया, लेखा अधिकारी प्रह्लाद चौधरी राजपाल लूनायच, अनीता राठौड़ ,अजीत सिंह शेखावत निर्मला कुमारी ,ओमपाल शर्मा, रोहिताश व पूनिया ,सुमन कुमारी ,रणजीत सिंह शेखावत आईसीसी सचिव नागेंद्र सिंह राठौड़ जय नेगी ,बलेश कुमार देवना प्रदीप कुमार ,चंद्रकला सहित गणमान्य लोग एवं खिलाड़ी मौजूद रहे कार्यक्रम का मंच संचालन वर्षा शेखावत द्वारा किया गया ।

1
17293 views
  
8 shares