logo

मानक बिहीन इन्टरलाकिंग सड़क का हो रहा निर्माण सीतापुर : जिले के रेउसा बिकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम सभा भौली के मजरे म

मानक बिहीन इन्टरलाकिंग सड़क का हो रहा निर्माण

सीतापुर : जिले के रेउसा बिकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम सभा भौली के मजरे मे बनवाई जा रही। इन्टरलाकिंग की साइड वालें औवल ईंटा की जगह पर पीले ईंटें का प्रयोग किया जा रहा है। जिम्मेदारों के लाख दावों के बावजूद भी भ्रष्टाचार चरम सीमा पर होता दिख रहा है। भ्रष्टाचार मुक्त के कितने भी सफल दावे क्यों ना कर ले। किंतु नतीजे ठीक उल्टे ही देखने को मिल रहे है। जानकारी के अनुसार रेउसा विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा भौली के मजरे में बनवाई जा रही इंटरलॉकिंग सड़क जिसकी लंबाई 280 मीटर होना दर्शाया गया है। यह सड़क महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत निर्मित करवाई जा रही है। सड़क ठेकेदार के सहयोग से सिर्फ भ्रष्टाचार में केवल सीमेंट और मोरंग का ही खेल नहीं बल्कि डस्ट के स्थान पर भारी मात्रा में बालू का प्रयोग किया जा रहा है।  जानकारों के अनुसार रोड़ा के स्थान पर भी केवल बालू से इंटरलॉकिंग सड़क को निर्मित किया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों का मानना है यह सड़क बनने के कुछ ही समय बाद बद से ज्यादा बदतर हो जाएगी। इस निर्माण कार्य की आधिकारिक जांच कर पारदर्शी पूर्वक निर्माण कार्य कराए जाए जिससे सड़क मजबूत होगी।

इस संदर्भ में खंड विकास अधिकारी रजनीश कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कार्य को दिखाते हैं

7
14648 views