logo

गोंदिया जिले के ब्रिटिश कालीन बिरसी एयरपोर्ट का आधुनिकरण हुए 10 वर्ष से अधिक समय हो चुका था। लेकिन अब तक यात्री विमान से

गोंदिया जिले के ब्रिटिश कालीन बिरसी एयरपोर्ट का आधुनिकरण हुए 10 वर्ष से अधिक समय हो चुका था। लेकिन अब तक यात्री विमान सेवा शुरू नहीं हो पाई थी । जिसके लिए सांसद सुनील मेंढे द्वारा निरंतर प्रयास शुरू किए जाने के फलस्वरुप 13 मार्च 2022 से इंदौर -गोंदिया- हैदराबाद- गोंदिया -इंदौर यात्री विमान सेवा प्रतिदिन फ्लाई बिग विमान सेवा कंपनी द्वारा शुरू किया जाएगा। जिसके लिए उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा मंजूरी प्रदान की गई है। इस प्रकार की जानकारी बिरसी एयरपोर्ट पर आयोजित पत्र परिषद में सांसद मेंढे द्वारा दी गई है।
गौरतलब है कि गोंदिया जिले का बिरसी एयरपोर्ट ब्रिटिश कालीन एयरपोर्ट था जो सैनिक उपयोग के लिए लाया जाता था लेकिन 10 से 15 वर्ष पूर्व उसका आधुनिकीकरण कर उड़ान अकैडमी शुरू हो चुकी थी तथा सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त होने के बावजूद तथा गोंदिया- भंडारा जिले व आसपास के जिलों के तथा पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के बालाघाट ,सिवनी आदि क्षेत्रों के नागरिकों की अनेक वर्षो की मांग थी कि यहां से यात्री विमान सेवा शुरू की जाए जिसके लिए सांसद सुनील मेंढे द्वारा 3 वर्षों से प्रयास शुरू किया गया था तथा उड्डयन मंत्रालय से निरंतर पत्र व्यवहार शुरू था। उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य के पदभार संभालने के पश्चात इस कार्य में गति मिली तथा मंत्री द्वारा यात्री विमान सेवा को मंजूरी प्रदान कर फ्लाई बिग विमान कंपनी को इस रूट पर विमान उड़ाने की मंजूरी प्रदान की गई । जिसमें इंदौर- गोंदिया- हैदराबाद- गोंदिया- इंदौर विमान सेवा 13 मार्च से शुरू होंगी जिस की अधिकृत घोषणा बिरसी एयरपोर्ट पर आयोजित पत्र परिषद में सांसद सुनील मेंढे, फ्लाई बिग के संचालक संजय मांडवीय ने की है। जिसके लिए 1 मार्च से ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकट बुकिंग भी शुरू होंगी जिसमें न्यूनतम टिकट 1999 रुपए तथा अधिकतम 2600 सो रुपए तक निश्चित की गई है ।उपरोक्त विमान इंदौर से सुबह 7:30 बजे उड़ान भरकर 8:30 पर गोंदिया पहुंचेगा 10:00 बजे हैदराबाद पहुंचेगा इस प्रकार की जानकारी दी है। इस अवसर पर फ्लाई बिग के संचालक संजय मांडवीय ने जानकारी दी कि आगे भी अन्य रूटों पर विमान सेवा शुरू करने का उनका मानस है आयोजित पत्र परिषद में सांसद सुनील मेंढे, फ्लाई बिग कंपनी के संचालक संजय मांडवीय, रीजनल हेड रतन अंभोरे बिरसी एयरपोर्ट विमान पदाधिकारी केवी बेजु ,सलाहकार समिति सदस्य गजेंद्र फुडे व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

0
14670 views