logo

दिनांक २२ फ़रवरी २०२२, राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, सोनभद्र में ३ दिवसीय कार्यक्रम एवोलुशन २.० की शुरुआत हुई जिसमे आयोजक कंप

दिनांक २२ फ़रवरी २०२२, राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, सोनभद्र में ३ दिवसीय कार्यक्रम एवोलुशन २.० की शुरुआत हुई जिसमे आयोजक कंपनी इन्क्यूटोपिआ प्राइवेट लिमिटेड ने स्वयं एवं दो और स्टार्टअप जीएस एनर्जी एवं ऑटोमेशन प्राइवेट लिमिटेड एवं लूडो वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड को प्रस्तुत किया एवं राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के इन्क्यूबेशन प्रोग्राम में पंजीकृत करवाया। इन्क्यूबेशन सेण्टर के समन्यवक डॉ विजय प्रताप एवं धर्मेंद्र दीक्षित ने बताया की यह कार्यक्रम जिले के विकास मील का पत्थर साबित होगा।
संस्थान के निदेशक प्रो गीतम सिंह तोमर जी ने इसे एक बड़ी उपलब्धि बताई और नए स्टार्टअप्स को संभव मदद प्रदान करने का पूरा आश्वासन दिया।कॉलेज के रजिस्ट्रार डॉक्टर आमोद तिवारी ने  बताया की आज के समय में छात्रों को पढ़ाई के अलावा स्टार्ट अप के बारे में भी सोचना चाहिए
पुरे कार्यक्रम के समन्यवक संतोष कुमार सिंह जी ने बताया की पिछले ३ महीने के प्रयास से यह संभव हुआ और मार्च २०२२ तक १० स्टार्टअप और बनाने और जिले को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हम पूरी तरीके से प्रयासरत हैं।
इन्क्यूटोपिआ के निदेशक प्रतीक जैन, जीएस एनर्जी के गोविंद जी एवं लूडो वेंचर्स के आनंद राय ने सभी अतिथिओं एवं छात्रों को अपने संसथान के कार्यों के बारे में विस्तृत रूप से बताया और हर संभव सहयोग एवं साथ में जुड़ के कार्य करने को प्रेरित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एडुज्ञान इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक निदेशक श्लोक कुमार ने किया और सभी स्टार्टअप को भविष्य के लिए बेहतर योजनाओं पे काम करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर सस्थान के सभी फैकल्टी और स्टाफ, कंपनियों के सभी सदस्य इत्यादि उपस्थित रहे।

39
16840 views
  
37 shares