logo

*सर्विस रोड की मांग को लेकर बांदीकुई एसडीएम कार्यालय का किया घेराव।* ********************************* बांदीकुई । बांद

*सर्विस रोड की मांग को लेकर बांदीकुई एसडीएम कार्यालय का किया घेराव।*
*********************************
बांदीकुई । बांदीकुई उपखंड क्षेत्र के अनंतवाडा की दहढा ढाणी के लोगों ने सर्विस रोड की मांग को लेकर सोमवार को बांदीकुई राज बाजार से प्रदर्शन करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे।

ग्रामीणों का कहना है की यूं तो दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे बनने से जिले के विकास को भी गति मिलेगी लेकिन अनंतवाडा की दहढा ढाणी से गुजर रहे दिल्ली एक्सप्रेसवे से वहां के लोगों के लिए कई मुश्किलें खड़ी हो गई ।

एक्सप्रेसवे के एक तरफ से दूसरी तरफ जाने के लिए लोगों के रास्ते बंद हो गए जिससे आए दिन विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं मामला जिले के अनंतवाडा की दहढा ढाणी का है।

जहां की दहढा ढाणी के लोग एक्सप्रेस वे के पास सर्विस लेन बनाने की मांग को लेकर बांदीकुई एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना दिया बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ स्कूली छात्रों ने भी आंदोलन में शामिल होकर विरोध प्रदर्शन किया।

स्कूल के छात्र छात्राएं बैग लेकर ही पहुंच गए जो की एसडीएम कार्यालय के बाहर सड़क पर बैठकर होमवर्क करते नजर आए इससे पहले लोगों ने एसडीएम कार्यालय के बाहर नारेबाजी करते हुए समस्या से समाधान की मांग की लोगों द्वारा एसडीएम कार्यालय का घेराव करने की सूचना पर बांदीकुई बसवा व कोलवा थाने की पुलिस जाब्ता तैनात रहा जहां समझा इसके बाद मामला शांत हुआ अनंत वाडा सरपंच नरेश सिसोदिया का कहना है की दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे बनने से अनंतवाडा की दहढा ढाणी के लोगों का गांव का संपर्क टूट गया ।

ऐसे में बच्चों को स्कूल जाने के लिए एक्सप्रेस वे के ऊपर से गुजरना पड़ रहा है ।ऐसे में कुछ दिनों के बाद जब एक्सप्रेस चालू हो जाएगा तब एक्सप्रेस वे से जाना बच्चों की जान को खतरा बना रहेगा ।

ऐसे में सर्विस रोड बना कर समस्या का समाधान करना चाहिए एसडीएम नीरज मीणा ने दो-दिन में मौक़ा स्थिति का जायजा लेकर एनएचआई को रिपोर्ट भेजने की बात कही इसके बाद लोग वापस लौटे गए इस बीच अनंतवाडा सरपंच नरेश सिसोदिया, भगवान सहाय खारवाल, मनोहर लाल प्रजापत, किशन लाल बैरवा, कंचन लाल महावर, फतेह सिंह राजपूत, नवल सिंह राजपूत, अमर सिंह राजपूत, किशन लाल सैनी, सुरेंद्र सिंह राजपूत, चंद्रास्वामी, गंगा
सहाय, रामजीलाल, रघुवीर खारवाल, जयराम, शिवचरण, छोटेलाल, रामप्रताप, नंदकिशोर, मूली देवी, कौशल्या देवी, कमली देवी, चंदा देवी आदि अन्य लोग मौजूद रहे।

8
14662 views
  
5 shares