logo

समता एक्सप्रेस के शौचालय में लावारिस अवस्था में मादक पदार्थ गांजा की तस्करी किए जाने की गुप्त जानकारी गोंदिया रेलवे सुरक

समता एक्सप्रेस के शौचालय में लावारिस अवस्था में मादक पदार्थ गांजा की तस्करी किए जाने की गुप्त जानकारी गोंदिया रेलवे सुरक्षा बल को प्राप्त होने पर ट्रेन की तलाशी लिए जाने पर 3 बड़े बेगो में 28 किलो 720 ग्राम मादक पदार्थ गांजा प्राप्त हुआ जिसकी अंदाजन कीमत 287200 बताई गई ।
गौरतलब है कि गोंदिया रेलवे सुरक्षा बल को सुरक्षा नियंत्रण कक्ष नागपुर से मौखिक सूचना प्राप्त हुई की गाड़ी क्रमांक 12807 समता एक्सप्रेस में तीन बैग लावारिस अवस्था में शौचालय में है ।इसकी सूचना प्राप्त होते ही रेलवे सुरक्षा बल के मंडलायुक्त पंकज चुघ सहायक सुरक्षा आयुक्त एसडी देशपांडे के मार्गदर्शन में गोंदिया रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी नंद बहादुर, अपराध गुप्तचर शाखा के निरीक्षक अनिल पाटिल उपनिरीक्षक मयंक मिश्रा, आरक्षक नासिर खान, प्रधान आरक्षक करतार, आरक्षक राजेश्वर गुप्ता, विशाल ठवरे, एन ई नगराले ,एसके नेवारे, सुभाष ठोबरे के एक दल का गठन कर 9 फरवरी की रात 12:22 के दौरान प्लेटफार्म क्रमांक 3 पर समता एक्सप्रेस के गोंदिया पहुंचने पर गाड़ी की घेराबंदी कर तलाशी लिए जाने पर कोच S-7 के बाथरूम में 3 नग कपड़े के बड़े बैग लावारिस अवस्था में बरामद हुए हैं। तथा गाड़ी के रुकने तक सभी कोचों में बेगो के मालिक की तलाश की गई तो किसी ने भी अपना होना नहीं बताया जिसके पश्चात प्रभारी निरीक्षक नंद बहादुर द्वारा उपरोक्त टीम की सहायता से वीडियोग्राफी फोटोग्राफी करते हुए गवाहों के समक्ष बेगो को बाथरूम से निकालकर प्लेटफार्म में रखा तथा गवाहो के समक्ष तीनों बेगो की चैन खोलकर देखने पर तीन बैग में सेलो टेप से चिपकाए हुए पैकेट दिखाई दिए जिसकी जांच किए जाने पर तेज गंध वाला मादक पदार्थ गांजा जैसा पदार्थ होना सामने आया जिस पर श्वान दस्ते के उप निरीक्षक ओमप्रकाश बोरेवार को घटनास्थल पर बुलाया गया वह स्वान लूसी द्वारा अम्लीय पदार्थ शोधक जांच करने के पश्चात पाया गया कि इसमें मादक पदार्थ गांजा है। जिसमें कुल वजन 28 किलो 720 ग्राम तथा जिसकी अंदाजन कीमत 287200 हैं उपरोक्त मामले में जब्ती पंचनामा कर आगे की कार्रवाई के लिए गोंदिया रेलवे पुलिस को मामला सौंपा गया है तथा अज्ञात आरोपी के खिलाफ इस मामले में धारा 8 (सी) 20 (बी),(2),( सी) एन डी पी एस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

1
14783 views