logo

ग्राम दानियालपुर 25 जनवरी को भारत के 73  गणतंत्र दिवस  मनाया गया बाल विकास परियोजना के तहत संचालित आंगनवा

ग्राम दानियालपुर 25 जनवरी को भारत के 73  गणतंत्र दिवस  मनाया गया


बाल विकास परियोजना के तहत संचालित आंगनवाड़ी केंद्र पर आधारित अनिल अग्रवाल फाउंडेशन और सहयोगी संस्था  हुमैन पीपल टू पीपल कनेक्ट  को भारत के 73  गणतंत्र दिवस  मनाया गया जिसमें सभी नंदघर के बच्चो  के  साथ मनाया और इस दिन लगभग संपूर्ण विश्व में अवकाश रहता है जिसमें बच्चों को पेंटिंग की करवाया गया जिसमें गीत संगीत के साथ बच्चों ने मनाया  और  उनको बताया गया की  26 जनवरी 1950 को भारत को अपना संविधान मिला. इसी दिन भारतीय संविधान लागू हुआ और इसी के साथ भारत एक संप्रभु राज्‍य बन गया, जिसे गणतंत्र घोष‍ित किया गया. डॉ बीआर अंबेडकर ने संविधान की मसौदा समिति की अध्यक्षता की. गणतंत्र घोष‍ित किया गया, इसलिये इस दिन को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है.सभी कोविड 19 की तीसरी लहर के बारे में  जागरूक किया गया और सभी को माक्स लगाने के लिए बताया गया इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी मंजू देवी सावित्री,अनुराधा पटेल सहायिका निभा मिश्रा और क्लस्टर  कोऑर्डिनेटर ममता ने भाग लिया कार्यक्रम का समापन किया गया सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

2
17632 views
  
3 shares