logo

प्रमोद गोस्वामी ने सेकुलर इंकलाब पार्टी से किया नामांकन खेकड़ा कांग्रेस पार्टी से नाराज होकर प्रमोद गोस्वामी ने

प्रमोद गोस्वामी ने सेकुलर इंकलाब पार्टी से किया नामांकन

खेकड़ा

कांग्रेस पार्टी से नाराज होकर प्रमोद गोस्वामी ने सेकुलर इंकलाब पार्टी से अपना पर्चा किया दाखिल

आज शुभ मुहूर्त में प्रमोद कुमार गोस्वामी ने अपने घर पर सुबह हवन पूजन का आयोजन किया एवं बड़े बुजुर्गों और संत महात्माओं का आशीर्वाद लेकर भावी उम्मीदवार के रूप में विधानसभा बागपत से नामांकन किया।

 
प्रमोद कुमार गोस्वामी 2 बजे अपने लोगों के साथ कलेक्ट्रेट मे दाखिल हुए फिर उन्होंने अपना पर्चा जिला निर्वाचन के समक्ष अपना पर्चा दाखिल करके नामांकन किया

उधर प्रमोद गोस्वामी से बातचीत की गई और पता चला वह इसी पार्टी से दूसरी बार चुनाव लड रहे हैं लेकिन निराशा मिली थी उस समय भी उनकी यही मांग थी और आज भी यही मांग है हमे अपना नेता अपने बीच से ही चुनना चाहिए ताकि जरूरत के समय वह नेता हमरे पास हो लेकिन य़ह किए चुनाव से पहले कुछ नेता बड़े बड़े झूठे वादे करते हैं परंतु कभी नहीं निभाते चुनाव के बाद कही विलुप्त हो जाते हैं उनसे मिलने के लिए उनके आवास पर समय लेकर मिलने जाया जाता है परंतु बहाने बनाकर वहा से टाल दिया जाता है वहा से निराश होकर ही लौटना पडता है फिर हम एसे नेता का क्या करे हमे एसा नेता नहीं चाहिए

उन्होंने य़ह भी कहा कि जिस भी नेता को हम चुने वह नेता हमारी जनता के बीच रहे ताकि सभी परिस्थितियों का सामना करे हर ब्लॉक मे उसका कार्यालय हो जिससे लोगों को अपनी समस्याओं का समाधान कराने मे परेशानी ना हो



0
16608 views