logo

संविदा विशेष शिक्षकों द्वारा न्याय की गुहार की                    &nbs

संविदा विशेष शिक्षकों द्वारा न्याय की गुहार की                                 

करौली राजस्थान l सर्व शिक्षा अभियान विशेष शिक्षक संघ राजस्थान भामस के प्रदेश अध्यक्ष श्री जुगल किशोर अवस्थी के मार्ग दर्शन में करौली जिला अध्यक्ष श्री नरेश कुमार मीणा द्वारा गंगापुर सिटी विधायक एवं मुख्यमंत्री सलाहकार महोदय श्री रामकेश मीणा को उनके आवास पर ज्ञापन देकर 16 वर्षो से समग्र शिक्षा अभियान में अल्प मानदेय पर लगे 206 विशेष शिक्षकों को नियमित करने व सम्मानजनक जीवन हेतु अच्छा वेतन के साथ पूर्व में विशिष्ट सचीव मुख्यमंत्री कार्यालय (एलके) प-2/19/38 जयपुर दिनांक 28/2/2019 के अनुसार संविदा विशेष शिक्षकों को नियमित करने की बात कही गई थी l लेकिन आज़ तक कोई कार्यवाही नहीं होने पर 

माननीय मुख्यमंत्री जी सलाहकार श्री मीणा जी से पुनः कार्रवाई की मांग करते हुए वर्षों से कार्यरत संविदा विशेष शिक्षकों को नियमित करने व सम्मानजनक जीवन हेतु अच्छा वेतन के साथ विशेष प्रबोधक बनाया जाए पत्र में बताया गया है कि 16 वर्षो से कार्यरत संविदा विशेष शिक्षकों द्वारा दिव्यांग बालकों की शिक्षा की नींव रखने की शुरुआत 2005 में की गई थी जो आज़ उंचाई की ओर बढ़ रहीं हैं l 

लेकिन दिव्यांग जनों के गुरुजनों को न्याय देना भूल गई सरकार न समायोजन न बोनस न मानदेय वृद्धि न नियमित अधिक संख्या में साथी आयू पार होने वाले हैं l परिवार को आर्थिक मदद की आवश्यकता अब कोई रास्ता नहीं बचा है l सब बातों को सुनकर माननीय मुख्यमंत्री जी सलाहकार व विधायक महोदय द्वारा सभी को सकारात्मक आश्वासन के साथ मुख्यमंत्री जी को मेल किया गया और जयपुर में खुद मिलकर बात कर समस्या हल कराने का भरोसा दिलाया l इस अवसर पर करोली जिला से खुशीराम मीणा, राजेंद्र मीणा, रामकेश प्रजापत मौजूद रहें l

49
14649 views
  
1 shares