logo

जहरीली शराब से एक दर्जन मौत के बाद प्रशासन छोटी पहाड़ी और मंसूर नगर में सरकारी जमीन पर बने मकानों में नोटिस चिपका रहा है

जहरीली शराब से एक दर्जन मौत के बाद प्रशासन छोटी पहाड़ी और मंसूर नगर में सरकारी जमीन पर बने मकानों में नोटिस चिपका रहा है। जिससे गुरुवार को लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। सैकड़ों महिला-पुरुष सड़क पर उतरकर प्रशासन विरोधी नारेबाजी करने लगे। महिलाओं ने बताया कि दोषियों पर कार्रवाई के बजाय प्रशासन निर्दोषों को सता रही है। धंधेबाजों का घर ध्वस्त होना चाहिए। कार्रवाई के नाम पर पुलिस आम नागरिकों को परेशान कर रही है। पुलिस अधिकारी उनलोगों से धंधेबाजों का पता पूछ उनकी सुरक्षा से खिलवाड़ कर रहे हैं । सदर एसडीओ कुमार अनुराग ने बताया कि इलाके में घटना की पुनरावृत्ति न हो। इस कारण पहाड़ी क्षेत्र का सर्वे कराया जा रहा है। सर्वे से ज्ञात होगा कि इलाके में कितने अतिक्रमणकारी हैं। वरीय अधिकारी के आदेश पर कार्यवाही चल रही है ।


सुनीता मैडम का खाता सील सदर डीएसपी डॉ. मो. शिब्ली नोमानी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। धंधेबाजों की काली कमाई को जब्त करने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। सुनीता के इंडियन बैंक के खाते को सील कर दिया गया है। अन्य आरोपियों का खाता भी सील होगा। पुलिस आशांवित है कि सभी आरोपित जल्द पकड़े जायेंगे।

1
17492 views