logo

रेलवेज संगीता कालिया आईपीएस के मार्गदर्शन में स्टाफ की आरटी पीसीआर टेस्टिंग की गई   अम्बाला हरियाणा l भारत सर

रेलवेज संगीता कालिया आईपीएस के मार्गदर्शन में स्टाफ की आरटी पीसीआर टेस्टिंग की गई

 

अम्बाला हरियाणा l भारत सरकार के निर्देशानुसार आज दिनांक 18 जनवरी 2022 को जीआरपी हेडक्वॉर्टर अम्बाला छावनी में एसपी रेलवेज संगीता कालिया आईपीएस के मार्गदर्शन में सभी स्टाफ की आरटी पीसीआर टेस्टिंग की गयी। साथ मे ही 9 महीने बाद लगने वाली 3rd बूस्टर डोज लगवाई गई। वही एसपी संगीता कालिया का कहना था। कि हमारे मुलाजिम इस महामारी से स्वस्थ रहे व निडर हो कर जनता की सेवा कर सकें।

डीएसपी धीरज कुमार ने कहा की सभी मुलाजिमों को समय समय पर  वैक्सीन लगवाने के आयोजन हमारे हेडक्वॉर्टर में किये जाते है। जिसमे स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा मुलाजिमों की टेस्टिंग कि जाती है। व वैक्सीन लगवाईं जाती है। वही जीआरपी रेलवार्डन चीफ चेतराम बैनिवाल ने कहा कि हमारे हैडक्वार्टर व सभी थाने में कोविड 19 महामारी से बचने के लिये कोविड निर्देशो की पालना की जाती है।

आज के इस आयोजन में डीएसपी धीरज कुमार ने अपने बूस्टर डोज व आरटी पीसीआर टेस्ट करवाकर सभी मुलाजिमों को प्रेरित किया। इस आयोजन में 113 आरटी पीसीआर टेस्टिंग की गई व 54 बूस्टर डोज दी गई। स्वास्थ्य विभाग अम्बाला छावनी की टीम से डॉ. आरती झा ANM सोनिया, बिन्दू, निशा द्वारा प्रदान की गई l आयोजन में इंसपेक्टर वेलफेयर राजेश कुमार, रीडर एस पी बुद्धदेव, विक्रम सिंह जोगिंदर सिंह,राजेश कुमार मौजूद रहे।

1
17920 views
  
1 shares