logo

ई-श्रमिक कार्ड़ शिविर का हुआ आयोजन जयपुर l मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड़ 126 के पार्षद कार्यालय में आज

ई-श्रमिक कार्ड़ शिविर का हुआ आयोजन


जयपुर l मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड़ 126 के पार्षद कार्यालय में आज ई-श्रमिक कार्ड़ बनवाने हेतु शिविर का आयोजन किया गया l शिविर का उद्घघाटन क्षेत्रिय पार्षद ओम स्वामी ने किया। स्वामी ने बताया कि देश के यश्स्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपने कार्यकाल के दौरान विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं को देश को समर्पित किया हैं l उन्हीं योजना में देश के श्रमिक वर्ग के उत्थान पर आधारित महत्वाकांक्षी योजना ई-श्रमिक कार्ड़ योजना को पूरे देश में लागू किया गया हैं। 

जिसके माध्यम सें कोई भी श्रमिक किसी भी राज्य में कार्य कर सकेगा। उसे अपनी राज्य सरकार से भत्ता भी मिल सकेगा। देश में संचालित जनहित की योजनाओं जैसे बीमा, आवास, स्वास्थ्य,छात्रवृति, राशन, बिना ब्याज लोन की सुविधा का लाभ मिल सकेगा l यह योजना आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ता कदम हैं। इस ई-श्रमिक कार्ड़ शिविर में 170 लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ l इस अवसर पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष शैलेश शाह, बने सिंह, महेश मंगल मीना,नरेन्द्र गुप्ता, महेन्द्र प्रताप सिंह, जैसाराम रामलानी, कमल बिहारी शरण, मोहित मित्रा भी उपस्थित रहें।

4
17776 views
  
1 shares