logo

श्याम सुंदर हत्याकांड में मुख्य आरोपी बलजीत पोखरी खेड़ी नागालैंड से गिरफ्तार । जींद।श्याम सुंदर हत्याकांड मामले में

श्याम सुंदर हत्याकांड में मुख्य आरोपी बलजीत पोखरी खेड़ी नागालैंड से गिरफ्तार ।

जींद।श्याम सुंदर हत्याकांड मामले में जींद पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। सीआईए स्टाफ ने एसटीएफ की सहायता से मुख्य आरोपित बलजीत पोखरी खेड़ी को अपने दो साथियों के साथ  नागालैंड से गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा नागालैंड की अदालत से  ट्रांजिट रिमांड के जरिए जींद लाया जाएगा।

डीएसपी जितेंद्र सिंह ने बताया कि सीआईए स्टाफ प्रभारी अनूप सिंह को सूचना मिली थी कि श्याम सुंदर हत्याकांड के मुख्य आरोपी बलजीत पोखरी खेड़ी अपने साथी कुलदीप व मंजीत के साथ नागालैंड के दीमापुर में मौजूद है। सीआईए स्टाफ ने नागालैंड की स्थानीय पुलिस की सहायता से बलजीत पोकरी खेड़ी वे उसके दोनों साथियों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपितों को ट्रांजिट रिमांड के जरिए जींद लाया जाएगा।

मामला यह था कि 23 नवंबर को रोहतक रोड  घर के बाहर चाय पी रहे व्यापारी श्यामसुंदर बंसल की तीन हथियार बंद युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या की थी। इनमें से ठेकेदार को सात गोलियां व उसके भतीजे हन्नी बंसल को एक गोली लगी। इसमें ठेकेदार श्यामसुंदर बंसल की मौत हो गई थी। इस मामले में शहर थाना पुलिस ने धर्मेंद पहलवान, बलजीत पोखरी खेड़ी समेत दर्जनभर लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। जिसमें से पुलिस ने अब तक मुख्य आरोपी धर्मेंद्र पहलवान समेत नामजद आरोपी नरेश, अजमेर व जुगती राम  समेत अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। अब पुलिस ने दूसरा मुख्य आरोपित बलजीत पोखरी खेड़ी को गिरफ्तार किया है।

10
14728 views