logo

उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज गणतंत्र दिवस के राज्यस्तरीय समारोह की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।

उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज गणतंत्र दिवस के राज्यस्तरीय समारोह की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।
उन्होंने बताया कि समारोह में आकर्षक मार्च पास्ट आयोजित किया जा रहा है, जिसमें 2 नागा रेजिमेंट, आईटीबीपी, सेना पाइप बैंड, पुलिस विभाग की महिला व पुलिस टुकड़ी, जिला पुलिस ट्रैफिक, पुलिस होमगार्ड, अग्निशमन विभाग, पूर्व सैनिक तथा एनसीसी महिला एवं पुरुष, श्वान दस्ता, डाक सेवा विभाग, राज्य आपदा प्रबंधन प्रस्तुत करेंगे।
  उन्होंने बताया कि विभिन्न विभागों द्वारा प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को दर्शाती तथा प्रदेश में विकास की गति को प्रदर्शित करती झांकियां भी सवालों का आकर्षण होंगी।
   राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में ऐतिहासिक रिज मैदान पर प्रदेश की विविध संस्कृति को दर्शाते हैं। जिला मंडी, जिला कुल्लू, जिला शिमला और जिला कांगड़ा के सांस्कृतिक दल अपनी लोक संस्कृति का प्रदर्शन भी करेंगे। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग जिला शिमला के कलाकारों द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव तथा कोविड-19 से बचाव व मानक संचालन अनुपालना विषय पर प्रस्तुत किया जाएगा जबकि उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला के कलाकारों द्वारा पंजाब व हरियाणा का पारंपरिक लोक नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। नागा रेजीमेंट द्वारा आकर्षक कंटिन्यूटी ड्रिल भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का हिस्सा होंगे।
उन्होंने बताया कि परेड की रिर्हसल 21 जनवरी से आरम्भ होगी जबकि सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिर्हसल 25 जनवरी को ऐतिहासिक रिज मैदान पर होगी। 24 जनवरी को फुल ड्रैस रिर्हसल के तहत परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रम की रिर्हसल आयोजित की जाएगी।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी सचिन कंवल, सहायक आयुक्त डाॅ. पूनम, उमपण्डलाधिकारी शहरी मंजीत शर्मा तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी, 2 नागा रेजिमेंट आईटीबीपी के अधिकारी उपस्थित थे।

2
14650 views