logo

अग्रवाल समाज ने हरियाणा सरकार से की मांग: 11 लोगों की जिंदगी बचाने वाले जाबांज सौरभ गर्ग को मिले राष्ट्रपति बहादुरी पुरस

अग्रवाल समाज ने हरियाणा सरकार से की मांग: 11 लोगों की जिंदगी बचाने वाले जाबांज सौरभ गर्ग को मिले राष्ट्रपति बहादुरी पुरस्कार 

जीन्द।अखिल भारतीय अग्रवाल समाज जिला जीन्द के पदाधिकारियों की एक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रधान राजकुमार गोयल ने की। बैठक में सावर गर्ग, रामधन जैन, पवन बंसल, सुभाष गर्ग, मनीष गर्गं, सोनू जैन, राजेश गोयल, गोपाल जिन्दल, जय भगवान सिंगला इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। बैठक में हरियाणा सरकार से मांग की गई कि 11 लोगों की जिन्दगियां बचाने वाले जाबांज सौरभ गर्ग को राष्ट्रपति बहादुरी पुरस्कार से नवाजा जाए।

बैठक को संबोधित करते हुए राजकुमार गोयल ने कहा कि 8 दिसम्बर 2012 को जीन्द के पिल्लुखेड़ा निवासी जाबांज सौरभ गर्ग के साथ लगते मकान में अचानक भयंकर आग लग गई। पूरा मकान धूं-धंूकर जलने लगा। मकान के अंदर 11 जिंदगियां खतरे में थी। कोई भी मकान के अंदर जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। एक तो पूरा मकान भीषण आग की चपेट में था वही दूसरी और मकान में रखा एलपीजी गैस सिलेण्डर किसी भी क्षण फटने का डर था लेकिन जाबांज सौरभ गर्ग ने अपनी जिन्दगी की बिल्कुल भी परवाह नहीं की और वह जलती आग में कूद गया। सौरभ गर्ग ने एक-एक करके सभी 11 सदस्यों को आग से सुरक्षित बाहर निकाला और खुद सिलेण्डर फटने से मौत की भेंट चढ़ गया। इस जाबांज ने अपनी जान पर खेल कर 11 जिन्दगियां बचाकर जो साहस का परिचय दिया उस पर जीन्द जिले को ही नहीं पुरे देश को गर्व रहा। 
गोयल का कहना है कि जाबांज सौरभ गर्ग की इस बहादुरी पर उस समय तत्कालीन हुड्डा सरकार ने विधानसभा में घोषणा की थी सौरभ गर्ग का नाम बहादुरी पुरस्कार के लिए भेजा जाएगा। गोयल का कहना है कि तब से यह मांग लंबित पड़ी है। सैकड़ों बार पत्र लिखकर मांग की जा चुकी है लेकिन आज तक यह मांग पूरी नहीं हुई है। इस बार 26 जनवरी को बहादुरी पुरस्कार से नवाजने के लिए जीन्द के डीसी ने पूरी रिपोर्ट बनाकर हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव को राष्ट्रपति से यह पुरस्कार प्रदान करवाने की सिफारिश की है।

गोयल का कहना है कि इस पत्र के आधार पर हरियाणा सरकार को चाहिए कि अब वह भारत के राष्ट्रपति को इस पुरस्कार के लिए सिफारिश करे ताकि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सौरभ गर्ग को राष्ट्रपति बहादुरी पुरस्कार से नवाजा जा सके। 

जीन्द के उपायुक्त की तरफ से जो पत्र मुख्य सचिव हरियाणा सरकार को भेजा गया है उसमें लिखा गया है कि सौरभ गर्ग के पिता चंद्रभान गर्ग को जीवन रक्षा पुरस्कार भारत के राष्ट्रपति से 26 जनवरी 2022 के अवसर पर प्रदान करने हेतु सिफारिश सहित आगामी आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रेषित है। यह पत्र दिनांक 28 दिसम्बर 2021 के तहत मुख्य सचिव हरियाणा सरकार को भेजा गया है। जाबांज सौरभ गर्ग को मरणोपरांत बहादुरी पुरस्कार से नवाजने की मांग को लेकर एक शिष्टमंडल दो रोज पूर्व महामहिम राज्यपाल से भी मिला।

शिष्ठमंडल में सौरभ गर्ग के पिता चंद्रभान गर्ग प्रमुख रूप से उपस्थित थे। राष्ट्रपति महोदय से मांग की गई कि जाबांज सौरभ गर्ग को मरणोपरांत बहादुरी पुरस्कार से नवाजा जाए। राज्यपाल ने शिष्टमंडल की मांग को बड़े ध्यान से सुना। अग्रवाल समाज के अध्यक्ष राजकुमार गोयल का कहना है कि बड़े शर्म की बात है कि जाबांज सौरभ गर्ग ने अपनी जान पर खेलकर 11 लोगों की जान बचाई। इतना बड़ा बहादुरी का काम किया उसके बाद भी सरकार बहादुरी पुरस्कार देने से कतरा रही है।

गोयल का कहना है कि अगर सरकार इस प्रकार बहादुरी पुरस्कार देने में 10-10 साल का वक्त लगाऐगी तो फिर कैसे इस प्रकार के साहसिक कार्य करने के लिए युवा पीढ़ी आगे आएगी।

14
14650 views
  
1 shares