logo

मन्दसौर के डॉ. लोकेंद्र चौधरी दादासाहेब फालके पुरुस्कार से सम्मानित  दादासाहेब फालके अंतरराष्ट्रीय फिल्म फाउंड

मन्दसौर के डॉ. लोकेंद्र चौधरी दादासाहेब फालके पुरुस्कार से सम्मानित

 दादासाहेब फालके अंतरराष्ट्रीय फिल्म फाउंडेशन सम्मान ...
ग्लोबल यूथ आईकॉन :डॉ. लोकेंद्र चौधरी
 बड़ौदा। गुजरात के बड़ौदा में आयोजित दादासाहेब फालके अंतरराष्ट्रीय फिल्म फाउंडेशन द्वारा ग्लोबल यूथ आइकॉन अवार्ड 2022 का आयोजन किया गया, जिसमें मंदसौर जिले के सुप्रसिद्ध व ख्यात सीनियर फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. लोकेंद्र चौधरी को ग्लोबल यूथ आइकॉन अवार्ड- 2022 से सम्मानित किया गया । चौधरी को यह अवार्ड स्वास्थ्य के क्षेत्र में अतुलनीय, उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं सामाजिक दायित्व निभाने के लिए दिया गया। उल्लेखनीय है कि डॉ. चौधरी अपनी सेवाओं से न केवल मंदसौर बल्कि आसपास के जिलों व राज्यों में अपनी पहचान बना चुके हैं व खासे लोकप्रिय हैं। उनकी कार्यशैली व चिकित्सा पद्धति का लोहा कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं उन्हें सम्मानित कर प्रमाणित कर चुकी है।
 यह मंदसौर जिले के लिए अत्यंत गौरवशाली क्षण है कि डॉ. चौधरी अपनी सेवाएं जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र मंदसौर में विगत 3 वर्षों से दे रहे हैं व हजारों मरीजों को लाभान्वित कर चुके हैं ।
डॉ. चौधरी को यह सम्मान केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता)की उपस्थिति में देश के प्रधानमंत्री के भाई प्रह्लाद  दामोदरदास मोदी, पद्मश्री डॉ. सोमा घोष के हाथों प्रदान किया गया । कार्यक्रम में कई फिल्मी हस्तियां व सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा कई बिजनेसमैन लोगों ने शिरकत की।
 वही फाउंडर प्रेसिडेंट निरंकार नाथ तिवारी ,प्रेसिडेंट वी.के. बजाज ने सभी अवॉर्डी व सम्मानिय अतिथियों का आभार माना। कार्यक्रम में माननीय प्रह्लाद दामोदरदास मोदी, डॉ. जसवीर सिंह (सामाजिक कार्यकर्ता )घनश्याम सिंह तोमर (सामाजिक कार्यकर्ता) डॉ.योगेश दुबे चेयरमैन भारतीय विकास संस्थान, डॉ. चंद्रकला सिंह बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर डॉ. शीला शर्मा प्रेसिडेंट कला संस्कृति फाउंडेशन, राजीव श्रीवास्तव प्रेसिडेंट फिल्म टुडे, पद्मश्री डॉ सोमा घोष बनारस घराना, चारुल मलिक टीवी एंकर और अभिनेत्री, चैतन्य वाशी बॉलीवुड सेलिब्रिटी कोरियोग्राफर ,संदीप सोपारकर बॉलीवुड कोरियोग्राफर ,डॉ.संतोष बजाज, राम कुमार पाल सामाजिक कार्यकर्ता, सिमरन आहूजा अंतरराष्ट्रीय एंकर, गोरक्षा सदाशिव धोत्रे सामाजिक कार्यकर्ता, डॉ. बीएन तिवारी, राम शंकर गायक अभिनेता प्रोड्यूसर और म्यूजिक डायरेक्टर हिंदी सिनेमा ,अजय शास्त्री फिल्म प्रोड्यूसर एवं निर्देशक व कई बिजनेसमैन व फिल्मी व टीवी इंडस्ट्री से जुड़ी हस्तियों की उपस्थिति रही।

15
14655 views
  
28 shares