logo

*सिद्दत से याद किए गए कवि  मोती बीए* भोजपुरी सिनेमा के नायक व कवि मोती बीए की 13 वीं पुण्यतिथि मंगलवार को कस्ब

*सिद्दत से याद किए गए कवि  मोती बीए*

भोजपुरी सिनेमा के नायक व कवि मोती बीए की 13 वीं पुण्यतिथि मंगलवार को कस्बा के नंदना वार्ड पश्चिमी स्थित उनके निवास स्थान पर मनाई गई। इस दौरान वक्ताओं ने उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर शिद्दत से याद किया। अध्यक्षता कर रहे प्रधानाचार्य व कवि रमेश तिवारी अंजान ने कहा कि मोती बीए ने अपनी विविध रचनाओं से वैश्विक फलक पर एक अलग ही पहचान बनाई। प्रधानाचार्य व कवि रामेश्वर प्रसाद यादव ने उनके गीतों व पुराने संस्मरणो को प्रस्तुत करते हुए कहा कि बहुमुखी प्रतिभा के धनी ऐसे महान कवि के योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। कवि भालचंद उपाध्याय ने उनके गीतों को प्रस्तुत कर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में जेपी श्रीवास्तव, डॉ. संकर्षण मिश्र, प्रदीप कुमार चौरसिया, सत्य प्रकाश पाण्डेय, राकेश श्रीवास्तव, विनय मिश्र, बृजानंद निषाद आदि ने विचार रखा। संचालन अंजनी उपाध्याय ने की। यहां बसंत कुमार मिश्र, अमित कुमार भारती, पवन कुमार पाण्डेय, राम किशोर चौहान, राम लखन साहनी, फैजान अहमद अंसारी, जीशान अहमद अंसारी, अयान अहमद अंसारी, ऋतिक गिरी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

3
14664 views