logo

एकोलस डेला तेरे संस्था ने गांव में लगाया चापाकल।  बोधगया सरकार भले ही गरीबों को सम्मान जनक जीवन देने के लिए तमाम

एकोलस डेला तेरे संस्था ने गांव में लगाया चापाकल।
 बोधगया
सरकार भले ही गरीबों को सम्मान जनक जीवन देने के लिए तमाम कल्याणकारी योजनाएं चला रही है, पर अब तक इसका लाभ समाज के अंतिम पंक्ति तक नहीं पहुंच पाया है। सरकार की सहायता व योजनाओं के लाभ से अब भी गरीबों के कई गांव महरुम हैं। कई गांव ऐसे है जहां पानी की बहुत ही किल्लत है। गांव तक नल का जल योजना लाभ नहीं पहुंचने के कारण ग्रामीणों को गांव से दूर जाकर पीने का पानी लेकर आना पड़ता है। इन गांव में रहने वाली महिलाओं को पानी के लिए दूर-दूर भटकना न परे, इसी सोच को साकार करते हुए बोधगया के संस्था एकोलस डेला तेरे वेलफेयर सोसाइटी एवं लाइफ एनजीओ द्वारा बोधगया के बैजु बिगहा के मांझी टोला व बारा गांव एवं डोभी प्रखंड के गम्हरिया व भलुआ गांव में एक-एक चापाकल लगाया गया। साथ ही ग्रामीणों को बीच मास्क का वितरण किया गया और उन्हें मास्क् लगाने को लेकर जागरुक किया गया। इस संबंध में संस्था के सचिव डा0 राजेश कुमार ने बताया कि कई गांव के निरीक्षण के दौरान वहा की ग्रामीण महिलाओं को गांव से दूर पानी लाते देखा। लोगों से पता करने पर पता चला की गांव में शुद्ध पानी की बहुत अभाव है। महिलाओं को गर्मी में दो से तीन बार पानी के लिए दूसरे के खेत में जाना पड़ता है। इस दौरान कभी लाइट नहीं रहने तो कभी खेत मालिक न रहने के कारण पानी लाने में काफी समय लग जाता है। चार गांव में चापाकल लगाकर वहा रहने वाले ग्रामीणों को ही चापाकल सुपूर्द किया गया है। इस मौके पर संस्था के सदस्य रॉकी, उमेश सहित काफ संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।​ ​

5
14656 views
  
5 shares