logo

2 किलो 900 ग्राम गांजा पत्ती (मादक पदार्थ) सहित युवक काबू। आरोपित की पहचान बिलाल निवासी राजीव कॉलोनी समालखा के रूप

2 किलो 900 ग्राम गांजा पत्ती (मादक पदार्थ) सहित युवक काबू।

आरोपित की पहचान बिलाल निवासी राजीव कॉलोनी समालखा के रूप में हुई।

पानीपत (सचिन रोहिल्ला)। सीआईए-टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन के कुशल नेत्रत्व व मार्गदर्शन में जिला पुलिस ने नशा तस्करी सहित अन्य अपराधिक वारदातों में संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत सीआईए-टू पुलिस की एक टीम सोमवार को गश्त के दौरान सैक्टर-29 में फ्लौरा चौक के पास संद्विगध युवको पर नजर बनाए हुए थी। इसी दौरान एक संद्विगध किस्म का युवक कमर पर पीठू बैग लटकाए जीटी रोड की और से पैदल फ्लौरा चौक की तरफ आया। युवक पास आने पर सामने खड़ी पुलिस टीम को देखकर एक दम से वापिस मुड़कर भागने का प्रयास करने लगा तो पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाही करते हुए युवक को मौके पर ही काबू कर प्रारंम्भिक पुछताछ की तो युवक ने अपनी पहचान बिलाल पुत्र अब्बदुल निवासी राजीव कॉलोनी समालखा के रूप में बताई। नियमानुसार ड्यूटी मैजिस्ट्रैट की उपस्थिति में पुलिस टीम ने युवक के बैग की तलाशी ली तो गांजा पत्ती (मादक पदार्थ)बरामद हुआ। बरामद मादक पदार्थ का वजन करने पर 2 किलो 900 ग्राम पाया गया। 

इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया बरामद गांजा पत्ती को कब्जा पुलिस मे गिरफ्तार आरोपी बिलाल के खिलाफ थाना औधोगिक सैक्टर-29 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गहनता से पुछताछ की तो आरोपित से खुलाशा हुआ कि वह गांजा पत्ती (मादक पदार्थ) को आस पास के क्षेत्र में अवैध रूप से तस्करी करने के लिए आंध्र प्रदेश से लेकर आया था।

पुलिस ने नशा तस्करी की वारदात में सलिप्त अन्य आरोपियों को काबू करने के लिए गिरफ्तार आरोपी बिलाल को आज माननीय न्यायालय में पेश कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया।

0
14635 views