logo

आए दिन पंजाब में करोना के केस बढ़ते जा रहे हैं। पिछले एक सप्ताह में 100 के करीब लोगों की मौत करोना के कारण हो चुकी है। इ

आए दिन पंजाब में करोना के केस बढ़ते जा रहे हैं। पिछले एक सप्ताह में 100 के करीब लोगों की मौत करोना के कारण हो चुकी है। इसके साथ ही पंजाब में करोना के मरीजों की गिनती तेजी से बढ़ रही है। करोना की तीसरी लहर की रफ्तार इतनी तेज है कि पंजाब में अब तक 43 हजार 429 एक्टिव केस हो चुके हैं। कल को पंजाब में 20.89 फ़ीसदी सकारात्मक दर के साथ 6,656 करोना के नए मामले के सामने आए हैं। चुनाव के संबंधी रैलियों पर पाबंदी होने के बावजूद पंजाब में इन हालातों को देखते सियासी प्रोग्राम करने से खतरा पैदा हो रहा है। पंजाब में आने वाले समय में करोणा के कारण मौतों की संख्या बढ़ सकती है।

पंजाब में करोना के 698 मरीज ऑक्सीजन पर है। इसके इलावा 176 आईसीयू में है और 41 वेंटिलेटर पर है। वेंटिलेटर पर लगे इन मरीजों की गिनती डरने योग्य है। कल बठिंडा में 2, लुधियाना में 6 और पटियाला में 1 करोना के मरीज को वेंटिलेटर पर लगाना पड़ा। कल को ही अमृतसर, होशियारपुर, जालंधर, लुधियाना और मोहाली में दो-दो, बठिंडा में तीन पटियाला में चार और पठानकोट में एक मरीज के साहित्य 20 लोगों की करोना के कारण मौत हो गई। पंजाब के जालंधर और लुधियाना में भी करोना की स्थिति दिन भर बढ़ती जा रही है।

सोमवार को जालंधर में 1279, लुधियाना में 1041 मामले सामने आए। इनके अलावा बाकी जिलों में 1000 से कम के मामले सामने आए। बठिंडा और फिरोजपुर में करोना के मरीजों की गिनती कम है लेकिन इंफेक्शन बहुत ज्यादा है। बठिंडा में करोना के 337 मामले पाए गए। लेकिन वही फिरोजपुर में 154 नए मामले सामने आए।

4
16577 views