logo

लुधियाना की सब्जी मंडी में 13 जनवरी को अज्ञात लोगों की तरफ से अवैध वसूली करने के मामले में पंजाब मंडी बोर्ड के अफसर सोमव

लुधियाना की सब्जी मंडी में 13 जनवरी को अज्ञात लोगों की तरफ से अवैध वसूली करने के मामले में पंजाब मंडी बोर्ड के अफसर सोमवार को लुधियाना पहुंचे और मीटिंग की। हालांकि मार्केट कमेटी और मंडी बोर्ड के अफसरों ने मामले को लेकर कोई जांच नहीं की। मंडी बोर्ड के अफसरों ने आढ़तियों की शिकायत के आधार पर फैसला लेने की ठान ली है। लेकिन ठेकेदार की ओर से सितंबर व जनवरी में 2 शिकायतों को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है।

बता दें कि 14 जनवरी को आढ़तियो के रोष प्रदर्शन को शांत करने के लिए मौके पर पुलिस बुलाकर मंडी को खुलवाया और ठेकेदार से पार्किंग का ठेका हफ्ते भर के लिए मार्केट कमेटी के हाथ मैं देने का फैसला लिया। ताकि मंडी का माहौल खराब ना हो। वहीं अवैध वसूली को लेकर मंडी में लगे कैमरे पिछले लंबे समय से बंद पड़े हैं। लाखों का रेवेन्यू जुटाने वाली मार्केट कमेटी रोज़ आने वाले हजारों लोगों की सुरक्षा को खतरे में डाल कैमरे तक ठीक नहीं करवा रही। अगर कोई भी वारदात हो जाती है तो मार्केट कमेटी के इंतजामों पर भी प्रशन उठता है।

वहीं पार्किंग ठेकेदार अंगद राय का कहना है कि कुछ शरारती लोगों ने मंडी का माहौल खराब करने और पार्किंग ठेका रद्द करवाने के लिए साजिश की है। आढ़तियों ने अवैध वसूली के आरोप लगाए हैं, जबकि उनके पास सिर्फ पार्किंग का ठेका है। रेहडी फड़ी से अंदर के पैसे मार्केट कमेटी वसूलती है। शरारती लोग पहले भी दो बार अवैध वसूली कर चुके हैं। इसकी कंप्लेंट मंडी बोर्ड और मार्केट कमेटी को दी गई है। परंतु आज तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई।

0
14655 views