logo

*सर्द हवा से बढ़ी गलन, घरों में दुबके लोग* अंबेडकरनगर। जिले में सर्द हवा व गलन से सोमवार को आम जनजीवन पूरी तरह से अ

*सर्द हवा से बढ़ी गलन, घरों में दुबके लोग*

अंबेडकरनगर। जिले में सर्द हवा व गलन से सोमवार को आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया। कड़ाके की ठंड का यह असर रहा कि ज्यादातर लोग अपने घरों में ही दुबके रहे। ठंड से बचाव के लिए लोग अलाव का सहारा लेते रहे। अत्यंत खराब मौसम के चलते बाजारों व प्रमुख मार्गों पर आमतौर पर सन्नाटा ही पसरा रहा। इससे समय से पहले ही दुकानदार दुकानें बंद कर घर चले गए।बीते कुछ दिनों से ठंड का प्रकोप तेजी से बढ़ा है। रात की बात दूर, दिन में पारा तेजी से लुढ़का है। सोमवार को भी मौसम अत्यंत खराब रहा। सर्द हवा के चलने से ठंड बढ़ गई। इससे आम नागरिक घर से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे। अत्यंत जरूरी काम पड़नेे पर ही लोग घर से बाहर निकल रहे थे। हालांकि दोपहर बाद धूप निकली, लेकिन सर्द हवा के चलने से धूप का तनिक भी असर नहीं हुआ। शाम होते-होते फिर से गलन बढ़ गई। कड़ाके की ठंड ने लोगों को घरों व दुकानों पर दुबके रहने पर मजबूर कर दिया।
ठंड से बचाव के लिए लोग जगह-जगह अलाव का सहारा लेते दिखे। नतीजा यह रहा कि लोग काम निपटाकरअपने घर चले गए। इससे समय से पहले ही बाजारों में सन्नाटा पसर गया। दुकानदार भी समय से पहले चले गए। इस बीच चहोड़ा शाहपुर के डगडगवा चौराहे पर नागरिकों ने अलाव की संख्या बढ़ाने की मांग की है। जिस प्रकार से ठंड बढ़ी है, उसे देखते हुए अलाव की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए।

32
16561 views
  
16 shares