logo

पत्रकार राष्ट्र का सजग प्रहरी--डॉ राममोहन पाठक सोंनभद्र।  राष्ट्र निर्माण में पत्रकारों की भूमिका विषयक आयोजित

पत्रकार राष्ट्र का सजग प्रहरी--डॉ राममोहन पाठक

सोंनभद्र।  राष्ट्र निर्माण में पत्रकारों की भूमिका विषयक आयोजित संगोष्ठी में सोमवार को मुसही स्थित फोरएस पाठशाला के  मालवीय सभागार में पत्रकारो को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि प्रोफेसर राम मोहन पाठक ने उक्त बातें कही।
जनपद के वरिष्ठ पत्रकार साहित्यकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी के 74 वे जन्मदिवस पर मीडिया फोरम ऑफ इंडिया ( न्यास ) के बैनर तले आयोजित संगोष्ठी में विशिष्ट अतिथि के रूप में एन टी पी सी के सहायक महाप्रबंधक मानव संसाधन मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव, उर्जान्चल वाणी न्यूज की चेयरपर्सन रीना सिंह, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य ओम प्रकाश त्रिपाठी, सोन साहित्य संगम के उपनिदेशक सुशील राही, गीतकार डॉ रचना तिवारी और फोरएस होम्योपैथिक कालेज के प्रबंधक डॉ जे एन तिवारी जहाँ मौजूद रहे वही अध्यक्षता फोरम के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी ने की।
कार्यक्रम की शुरुआत मंचस्थ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती एवम पंडित मदन मोहन मालवीय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सोन साहित्य संगम के संयोजक राकेश शरण मिश्र, पत्रकारिता के क्षेत्र में भोलानाथ मिश्र, चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ सुधा तिवारी और समाज सेवा के क्षेत्र में सोर्ड एन जी ओ की चेयरपर्सन रीना सिंह को माला अंगवस्त्रम स्मृति चिन्ह सम्मान पत्र लेखिनी एवम डायरी भेंट कर सम्मानित किया गया। न्यास की ओर से मंचस्थ अतिथियों को भी माला अंगवस्त्रम एवम स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। अतिथियों को पुष्प प्रसून से पत्रकार व साहित्यकार राकेश शरण मिश्र ने सम्मानित किया। वही न्यास के जिलाध्यक्ष राजेश गोस्वामी ने आभार ब्यक्त किया। संचालन पत्रकार भोला नाथ मिश्र ने किया। इस मौके पर राजेश पाठक  राजेश द्विवेदी,विवेक पांडेय दिनेश पांडेय,चिंता पांडेय,नंदकिशोर, ज्ञानदास कनौजिया, राम जी दुबे, मनोज तिवारी, रामानुज धर द्विवेदी,रूपेश नागवंशी, इंदु पांडेय,सुरसरी पांडेय, अनिल कुमार मिश्र, आकाश मिश्र, राजकुमार सिंह, महेश पासवान,संजीव श्रीवास्तव सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।

3
14673 views
  
1 shares