logo

कोरोना गाइडलाइन की धज्जी उड़ाकर प्रमुख व उपप्रमुख ने किया ऑफिस का शुभारंभ।  बोधगया ऑमिक्रान का संक्रमण फैलने का डर

कोरोना गाइडलाइन की धज्जी उड़ाकर प्रमुख व उपप्रमुख ने किया ऑफिस का शुभारंभ।
 बोधगया
ऑमिक्रान का संक्रमण फैलने का डर बना होने के बावजूद लापरवाही कम नहीं हो रही है। शादी जैसे आयोजनों में मेहमानों की संख्या तय है, लेकिन राजनीतिक आयोजनों को लेकर प्रखंड प्रशासन स्तर से कोई पाबंदी नहीं है। बोधगया प्रखंड सह अंचल कार्यालय में सोमवार को प्रखंड प्रमुख ऑफिस का शुभारंभ किया गया। इसमें गया के सांसद विजय मांझी भी शामिल हुए। साथ ही प्रमुख माया देवी व उप प्रमुख मिथलेश कुमार भी शामिल थे। शुभारंभ को लेकर प्रखंड के जनप्रतिनिधियों व समर्थकों का हुजूम लगा रहा। जहां नए ऑफिस में गाइडलाइन के अनुसार 10 से 12 लोग ही रह सकते है। उसकी जगह ऑफिस में 25 से 30 की संख्या से भी उपर भीड़ लगी रही। ऑफिस के शुभारंभ को लेकर पहुंचे लोगों द्वारा खुलकर कोरोना गाइडलाइन की धज्जी उड़ते नजर आए। जबकि सरकार ने ऑमिक्रान के संक्रमण को देखते हुए यह गाइडलाइन जारी किया है कि किसी भी प्रकार से कहीं भी भीड़ की स्थिति उत्पन्न नहीं होने दिया जाए। इसके बावजूद प्रशासन कोई ठोस कदम उठाता दिखाई नहीं दिया। गाइडलाइन के अनुसार सिर्फ आम नागरिकों पर ही फाइन किया जाएगा या इस तरह के राजनीतिक आयोजन करने वाले जन प्रतिनिधियों पर प्रशासन कड़ा रुख अखतियार करेगी।

0
16932 views