logo

*देवरिया पुलिस,ए0सी0सी0आई0 देवरिया शाखा एवं लोक कल्याण ट्रस्ट, उ0प्र0 के संयुक्त तत्वाधान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

*देवरिया पुलिस,ए0सी0सी0आई0 देवरिया शाखा एवं लोक कल्याण ट्रस्ट, उ0प्र0 के संयुक्त तत्वाधान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया गया आयोजित, मिशन शक्ति फेज-3 के समापन में 55 पुलिस/राजस्व/चिकित्सा विभाग की कर्मियों को किया गया सम्मानित।*

*मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा पुलिस कर्मियों को मतदान हेतु किया गया प्रशिक्षित।*
देवरिया: मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत आज दिनांक 17.1.2022 को पुलिस लाईन देवरिया के प्रेक्षा गृह में देवरिया पुलिस, ए0सी0सी0आई0 देवरिया शाखा एवं लोक कल्याण ट्रस्ट, उ0प्र0 के तत्वाधान में जनजागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जहां पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी देवरिया श्री आशुतोष निरंजन की उपस्थिति एवं पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक देवरिया डा0 श्रीपति मिश्र की अध्यक्षता में मतदाता जनजागरूकता संगोष्ठी का प्रारम्भ किया गया। मिशन शक्ति फेज-3 के समापन के अवसर पर महिला सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के संबन्ध में उतकृष्ट कार्य करने वाली पुलिस विभाग से 40 महिला पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण तथा 05 वन स्टाप सेेंटर जनपद देवरिया की काउन्सलर, चिकित्सा विभाग से 05 महिला कर्मियों एवं राजस्व विभाग से 05 महिला कर्मियों को प्रशस्ति पत्र एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इसके पूर्व में अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा उपस्थित पुलिस कर्मियों को मतदान के संबन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रशिक्षित किया गया एवं राज्य निर्वाचन आयोग के दिये गये प्रावधानों को बताया गया।  
                मुख्य अतिथि जिलाधिकारी देवरिया द्वारा वहां उपस्थित पुलिस, राजस्व एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारीगण/कर्मचारीगण एवं जनमानस को संबोधित करते हुए महिला सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के संबन्ध में चर्चा किया गया, उन्हें उनकी सुरक्षा के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण नम्बरों 1090, 1076, 181 108, 112 के संबन्ध में जानकारी दिया गया तथा जिस प्रकार से महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु हम लोगों द्वारा कार्य किया गया एवं किया जा रहा है वह एक सराहनीय कदम है। महिला पुलिस कर्मियों को मिशन शक्ति के अन्तर्गत समस्त थानों पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त किया गया है कि वह वहॉ आने वाली महिलाओं की समस्याओं को सुनते हुए उनका निराकरण करायेंगी, जो एक अहम जिम्मेदारी है। प्रत्येक महिला पुलिस कर्मी को अपने विचार, अपना आचरण तथा अपनी वाणी मधुर रखना चाहिए, जिससे कोई पीड़िता प्रभावित होकर आपको अपनी समस्या पूर्ण व स्पष्ट रूप से बता सके, कभी भी किसी महिला पीड़िता से कटु वचन का प्रयोग नहीं करना चाहिए, जिससे वह सहम जाये और आपको अपनी समस्या बताने में झिझके। जैसे कोई मरीज डॉक्टर के पास जाता है तो वह उसकी समस्या को बहुत ध्यान से सुनता है, जिससे मरीज की आधी समस्या स्वयं खत्म हो जाती है, वैसे ही आप को करना चाहिए। आप लोग किसी पीड़िता के लिए एक संजीवनी के समान होती हैं जो आप से मिलने के उपरान्त आपके मधुर व्यवहार से वह अपनी कुछ पीड़ाएं भूल जाती है और उनमें यह उमीद जागृत हो जाती है कि उनके साथ न्याय होगा और यही भरोसा आपको बनाये रखना होगा। आप लोगों को पूर्ण विश्वास व आत्म विश्वास के साथ आगे बढ़ना है, आपको पूर्ण रूप से संकल्पित होकर पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करना है। जिससे आप अपने भविष्य को उज्जवल कर सकें। हमेशा पीड़ितों को न्याय दिलाने पर आपकी अन्तरात्मा आसे कहेगी कि आपने सही किया। 
                     पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा कहा गया कि हमारे पुलिस अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण का मतदान शत प्रतिसत होना चाहिए, जिसके लिए प्रत्येक पुलिस कर्मी को जागरूक होने के साथ-साथ प्रशिक्षित होना भी आवश्यक है। अपर जिलाधिकारी प्रशासन देवरिया द्वारा यहां उपस्थित पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को पोस्टल बैलट मतदान प्रक्रिया के संबन्ध में विस्तृत रूप से प्रशिक्षित किया गया है। क्षेत्राधिकारी रूद्रपुर को निर्देशित किया गया कि पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण के मतदान शत प्रतिशत होने चाहिए। वहां उपस्थित जनमानस को साइबर अपराध से बचाव हेतु अपनी फेसबुक, ट्वीटर, इन्स्टाग्राम आईडी पर हमेशा दोहरी सुरक्षा प्रणाली का उपयोग किया जाना चाहिए तथा अपने एकाउंट को लॉक कर के रखना चाहिए, जिससे कोई साइबर अपराधी आप के एकाउंट डिटेल्स के माध्यम से आप के बारे में जानकारी एकत्रित करते हुए साइबर अपराध न कर पाये। ऑनलाइन किसी भी वेबसाइट में अनावश्यक रूप से अपनी डिटेल्स नहीं भरनी चाहिए एवं किसी भी अन्जान कॉल, मोबाईल पर मैसेज के माध्यम से लुभावने ऑफर के साथ लिंक आदि को नहीं खोलना चाहिए व अन्जान कॉल आने पर अपनी किसी प्रकार के डिटेल्स एवं बैंक डिटेल्स नहीं बताने चाहिए एवं परिवार के सदस्यों को भी इसी तरह साइबर अपराध से बचने हेतु सुरक्षात्मक दृष्टिकोण अपनाने चाहिए। यदि कभी भी ऑनलाइन फ्रॉड के माध्यम से आप के तथा आपके आस-पास किसी भी महिलाओं के बैंक खाते से रूपये स्थानांतरित हो जाते हैं तो तत्काल राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (छब्ब्त्च्) ने हेल्पलाइन नम्बर 155260 के माध्यम से एकीकृत मंच प्रदान किया है, जिसपर तत्काल फोन किये जाने पर बैंक खाते से स्थानांतरित हुए रूपयों के वापस आने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है। 
                  इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी श्री कुॅवर पंकज, उप जिलाधिकारी/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रीमती गुंजन द्विवेदी, प्रदेश अध्यक्ष एसीसीआई/सचिव लोक कल्याण ट्रस्ट श्री लवलेश कुमार, उप जिलाधिकारी सदर श्री सौरभ सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर श्री श्रीयश त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी रूद्रपुर श्री जिलाजीत, क्षेत्राधिकारी सलेमपुर/लाईन श्री कपिलमुनि सिंह, क्षेत्राधिकारी कार्यालय श्री विनय कुमार यादव, श्री कुन्ज बिहारी तिवारी सचिव एसीसीआई, श्री जे0के0 गुप्ता सदस्य एसीसीआई, श्री चन्द्रभान निषाद सदस्य एसीसीआई, श्री संजय गुप्ता सदस्य एसीसीआई, श्री अनिल साहनी सदस्य एसीसीआई, श्रीमती कस्तुरी निषाद सदस्य एसीसीआई, श्रीमती नीलू कुमारी सदस्य एसीसीआई, श्री सोनू अहमद सदस्य एसीसीआई, श्री सदानन्द चौरसिया सदस्य एसीसीआई, श्री लोकपति द्विवेदी सदस्य एसीसीआई एवं लगभग 300 से अधिक जनमानस उपस्थित रहे।

1
14675 views