logo

स्वीकृत हो चुकी छात्रवृत्तियों के जल्द भुगतान करने की मांग को लेकर सौपा ज्ञापन। कोटा आज राजकीय महाविद्यालय, कोटा के छात

स्वीकृत हो चुकी छात्रवृत्तियों के जल्द भुगतान करने की मांग को लेकर सौपा ज्ञापन।
कोटा आज राजकीय महाविद्यालय, कोटा के छात्रसंघ महासचिव ग़ुलाम मुस्तफ़ा के नेतृत्व में छात्रवृत्ति आवदेन करने वाले विद्यार्थियों ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जयपुर के निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव के नाम उपनिदेशक सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग कोटा को ज्ञापन सौपकर स्वीकृति हो चुकी छात्रवृत्तियों के जल्द भुगतान करवाने की मांग की।
छात्रसंघ महासचिव ग़ुलाम मुस्तफ़ा ने बताया कि प्रतिवर्ष गरीब, निर्धन व अन्य पिछड़ा वर्ग के बीपीएल श्रेणी में आने वाले विद्यार्थी समाज कल्याण विभाग द्वारा दी जा रही छात्रवृत्तियों के लिए आवेदन करते हैं किन्तु विभाग द्वारा आवेदन को स्वीकार कर छात्रवृति स्वीकृत हो जाने के बाद भी उन स्वीकृत छात्रवृत्तियों का समय पर भुगतान नही किया जाता हैं। और जब विद्यार्थी समाज कल्याण विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय जाते है तो उनको विभाग के पास पर्याप्त बजट न होने की बात कहकर लौटा दिया जाता है ऐसे में उच्च शिक्षा में अध्ययनरत ऐसे गरीब, निर्धन एवं बीपीएल परिवारों के विद्यार्थी जिनकी उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति पर निर्भर होती है उनके सामने अपनी पढ़ाई को निरंतर जारी रखने की समस्या उत्पन्न हो जाती है ओर कुछ विद्यार्थी बीच मे ही अपनी पढ़ाई छोड़ने को मजबूर हो जाते हैं। विद्यार्थियों की इस समस्या को देखते हुए आज सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग कोटा के उपनिदेशक ओम प्रकाश तोषनीवाल को ज्ञापन देकर विद्यार्थियों की समस्या का जल्द निराकरण करवाकर विभाग द्वारा स्वीकृत हो चुकी छात्रवृत्तियों के जल्द भुगतान करवाने की मांग की ताकि सैकड़ो विद्यार्थियों को विभाग की छात्रवृत्ति जल्द मिल सके और विद्यार्थी अपनी उच्च शिक्षा निरंतर जारी रख सके।
इस मौके पर छात्र नेता अबरार हुसैन, केशव दीक्षित, पंकज राठौर, मनोज मीणा,  शाहिद, अल्का, सकीना, खुशबू बैरवा, हर्षित, आसिफ, ललित नागर, मयंक, मो. ओवेश आदि विद्यार्थी मौजूद रहे।

1
14635 views
  
1 shares