logo

LRD और PSI की भर्ती मे भ्रष्टचार करवाले दो आरोपीओ का पर्दाफाश  राजकोट में एक महिला समेत दो आरोपियों ने एलआरडी-पी

LRD और PSI की भर्ती मे भ्रष्टचार करवाले दो आरोपीओ का पर्दाफाश 

राजकोट में एक महिला समेत दो आरोपियों ने एलआरडी-पीएसआई भर्ती के साथ ही शारीरिक कसौटी मे झांसा देकर 12 अभ्यर्थियों से धोखाधड़ी की है।8 अभ्यर्थी ग्रेजुएट और 4 अभ्यर्थी 12वी पास थे।जुनागढ की कृष्णा भरवाड नाम की एक महिला ने उम्मीदवारों को भर्ती में पास करवाने के लिए 1 लाख रुपये से 5 लाख रुपये तक वसूले। इस घोटाले में अन्य लोगों के भी शामिल होने की संभावना है, जिसकी पहचान मौजूदा नेता की भतीजी के रूप में की गई है। आरोपी जुनागढ की कृष्णा भरवाड और जामनगर के जेनिस परसाणा को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पूरे सौराष्ट्र से कृष्ण और जेनीश ने परीक्षार्थियों को आकर्षित किया। आरोपी ने अपनी पहचान पुलिस महकमे में बड़ी पहचान के रूप में की। उन्होंने कहा कि बिना पुलिस रनिंग और लिखित परीक्षा दिए सीधे ज्वाइनिंग लेटर प्राप्त होगा। उसने 10 उम्मीदवारों से एक लाख दस हजार रुपये और दो उम्मीदवारों से चार चार लाख रुपये लिए। कृष्णा और जनीश को पैसे देकर आवेदक शारीरिक परीक्षण के लिए नहीं गए। अभ्यर्थी आरोपित को बुलावा पत्र देकर बैठ गए और फिजिकल टेस्ट में शामिल नहीं हुए।
जिसके बाद कृष्णा भरवाड और जेनिस परसाणा को पुलिस हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की गई।पूरे मामले को राजकोट पुलिस ने ध्यान मे रखकर तुरंत कानूनन कार्रवाई शरु कर दी गई। 
भ्रष्टचार की भरमार गुजरात मे अभी समाप्त नहि हुई
गांधीनगर से एक और घोटाले की आशंका जताई जा रही है। जिसमें पीएसआई का शारीरिक परीक्षा मे छेडछाड पाया गया है। जिसमे पास हुए  छात्रों  फैल करने और फैल हुए छात्रों को  पास करने की साजिश का पर्दाफाश हुआ है। गौरतलब है कि जो उम्मीदवार मैदान में पास हुए हैं वे ऑनलाइन फेल हो गए हैं। और कुछ उम्मीदवारों की कैटेगरी में भी बदलाव किया गया है। साथ ही कुछ पुरुषों के नाम के पीछे बेन का नाम लिखा होता है। यह मेहनत करवाले छात्रों के लिए अच्छा नहि है।

31
14673 views