logo

जमशेदपुर  साकची बसंत सिनेमा के सामने सब्जी मंडी में सब्जी बेचने आ रहे हैं दुकानदारों से वसूला जाता है 30 से ₹50 पर

जमशेदपुर  साकची बसंत सिनेमा के सामने सब्जी मंडी में सब्जी बेचने आ रहे हैं दुकानदारों से वसूला जाता है 30 से ₹50 पर व्यक्ति विधायक सरयू राय पहुंचे सब्जी मंडी दुकानदारों से की बात दुकानदारों ने विधायक से बताई पैसा वसूलने की बात तत्काल विधायक ने पैसा वसूलने वाले एक युवक को साकची थाने के हवाले वहीं दुकानदारों का कहना है कि पैसा नहीं देने पर पार्किंग वाले हमारे साथ मारपीट करते हैं

जमशेदपुर:कोरोना काल में जिला प्रशासन की पहल पर ग्रामीण क्षेत्र से सब्जी बिक्री करने वाले दुकानदारों को जेएनएससी के द्वारा वसंत टॉकीज के पास अस्थाई रूप से बैठने का निर्देश दिया गया था। उधर रोजाना दुकानदारों से अवैध वसूली के खिलाफ सभी दुकानदार काफी परेशान थे। सब्जी बीके चाह नहीं बिके प्रति व्यक्ति 50 देना मजबूरी था। पैसे नहीं देने पर सब्जी का टोकरी पलटी कर दिया जाता है। ऐसी परिस्थिति में गरीब जरूरतमंद किसान एकजुट होने लगे। उन्होंने विधायक सरयू राय के कार्यालय पर पूरे मामले की सूचना दी। सोमवार को प्रातः काल मे सूचना के अनुसार विधायक सरयू राय निरीक्षण के लिए पहुंचे। जांच में सही पाए जाने पर विधायक ने साकची पुलिस को सूचित कर पार्किंग कर्मचारी को पैसा कलेक्शन करते हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस संबंध में जानकारी देते हुए विधायक सरयू राय ने बताया वसंत टॉकीज के पास गरीब जरूरतमंद किसानों व सब्जी विक्रेताओं से अवैध वसूली की मामला संज्ञान में आया था। प्रत्येक दिन लगभग 50 हजार के अवैध वसूली की जाती है। रोजाना सैकड़ों गरीब किसान वर्ग के लोग पैसे देने में मजबूर होते हैं। नहीं तो उनका टोकरी पलटी कर दिया जाता है। आरोपियों के दबाव से गरीब जनता काफी परेशान रहते थे। सोमवार को सुबह जांच करने में सही पाया गया। इसकी सूचना साकची पुलिस को दी गई। लेकिन उन्होंने ऐसे मामलों से इनकार कर दिया। विधायक के नेतृत्व में भाजमो के टीम निरीक्षण में शामिल रहे। उन्होंने एक व्यक्ति को पैसा वसूली करते रंगे हाथ पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्ति पार्किंग एजेंट है। फिलहाल उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। विधायक ने गरीब जरूरतमंद किसानों को आश्वासन देते हुए कहा किसी तरह का कोई भी परेशानी किसी को हो तो डरे नहीं सीधे विधायक से संपर्क करें। वही बिधायक ने इस मामले ने थाना प्रभारी, जेएनएससी एसएसपी सभी से टेलीफोन के माध्यम से वार्ता कर गरीब सब्जी विक्रेता को परेशान नहीं करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा जो भी जरूरत पड़ेगा मैं खुद गवाह हु, बुलाने पर थाना आने के लिए तैयार हूं। गरीब किसानों को किसी तरह का कोई परेशान नहीं होना चाहिए।

बाईट :- सरजू राय विधायक

25
16413 views
  
1 shares