logo

*डिप्टी सीएम के चुनाव में तन मन धन से समर्पित रहेंगे सिराथू विधायक* *डिप्टी सीएम से मुलाकात के बाद सिराथू विधायक शी

*डिप्टी सीएम के चुनाव में तन मन धन से समर्पित रहेंगे सिराथू विधायक*

*डिप्टी सीएम से मुलाकात के बाद सिराथू विधायक शीतला प्रसाद पटेल ने समर्थकों से तन मन धन से चुनाव में जुट जाने की अपील की*

*कौशाम्बी* विधान सभा चुनाव 2017 में सिराथू विधानसभा सीट से भाजपा विधायक बने शीतला प्रसाद पटेल ने कहा है कि आगामी विधानसभा 2022 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को सिराथू विधानसभा से प्रत्याशी घोषित किया है उन्होंने कहा कि सिराथू विधानसभा क्षेत्र की आम जनता के साथ साथ यह उनका सौभाग्य है कि उनके राजनीतिक गुरु प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य इस सीट पर प्रत्याशी हैं और वह तन मन धन से अपने समर्थकों के साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का समर्थन करेंगे उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सिराथू विधानसभा सीट में 2012 में भाजपा की जीत दर्ज कराई थी यह उनकी कर्मभूमि है और जनता डिप्टी सीएम के साथ है सिराथू विधायक शीतला प्रसाद पटेल ने कहा कि सिराथू विधानसभा क्षेत्र का जन-जन भाजपा नेता डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का मुरीद है उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की सिराथू विधानसभा सीट से ऐतिहासिक जीत होगी जो पूरे प्रदेश में रिकॉर्ड कायम करेगी आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को सिराथू विधानसभा क्षेत्र से भाजपा द्वारा प्रत्याशी बनाये जाने पर रविवार को सिराथू विधायक शीतला प्रसाद पटेल उपमुख्यमंत्री के लखनऊ स्थित आवास पर पहुँचे और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को सिराथू विधानसभा क्षेत्र से जीत के लिए अग्रिम बधाई देते हुए चर्चा की इस दौरान उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सिराथू विधायक शीतला प्रसाद पटेल का आभार व्यक्त करते हुए पार्टी के प्रति सेवा व समर्पण के लिए धन्यवाद दिया।

8
14664 views
  
1 shares