logo

शामली (उ0प्र0) । राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा शामली पुलिस को दरभंगा रेलवे स्टेशन बम ब्लास्ट मामले में अभियुक्तों की गिरफ

शामली (उ0प्र0) । राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा शामली पुलिस को दरभंगा रेलवे स्टेशन बम ब्लास्ट मामले में अभियुक्तों की गिरफ्तारी कराने के सहयोग में प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित । ज्ञात हो कि वर्ष 2021 में दरभंगा रेलवे स्टेशन ब्लास्ट हुआ था जिस के संबंध में संबंधित थाने पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। इस मामले की जांच राष्ट्रीय एजेंसी को सुपुर्द की गई थी ,राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा दरभंगा रेलवे स्टेशन ब्लास्ट मामले में शामिल अभियुक्तों के सूत्र जनपद शामली से जोड़े गए थे ,जिनकी गिरफ्तारी हेतु जनपद पुलिस द्वारा महत्वपूर्ण सहयोग राष्ट्रीय जांच एजेंसी टीम को प्रदान करते हुए तत्काल अभियुक्तों की गिरफ्तारी कराई गई थी। जिसके क्रम में आज दिनांक 15- 01-2022 को पुलिस अधीक्षक शामली श्री सुकृति माधव के निर्देशन में शामली पुलिस द्वारा दरभंगा रेलवे स्टेशन बम ब्लास्ट मामले में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी कराने के संबंध में राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा जनपद पुलिस के निम्न अधिकारी कर्मचारी गण को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिनमें श्री प्रदीप सिंह (क्षेत्राधिकारी शामली ),श्री प्रेमवीर सिंह राणा (प्रभारी निरीक्षक थाना भवन), श्री महेश कुमार मिश्रा (उपनिरीक्षक), श्री वीरेंद्र कसाना (उप निरीक्षक ),श्री सतपाल सिंह( उप निरीक्षक), श्री संदीप बालियान (उपनिरीक्षक), श्री नितिन कुमार (हेड कांस्टेबल) ,श्री राजू त्यागी( हेड कांस्टेबल ),श्री मोहित कुमार (कांस्टेबल)

36
14670 views
  
24 shares