logo

राष्ट्रीय कुश्ती रैंकिंग प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल खरखौदा के पहलवानों ने 4 पदक जीते। पहली राष्ट्रीय कुश्ती रैंकिग

राष्ट्रीय कुश्ती रैंकिंग प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल खरखौदा के पहलवानों ने 4 पदक जीते।

पहली राष्ट्रीय कुश्ती रैंकिग प्रतियोगिता जो कि दिनांक 10 से 12 जनवरी 2022 को गोंडा, यूपी में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के पहलवान रजनीश ने 87 किग्रा ग्रीको रोमन स्टाइल में स्वर्ण पदक,

 अनिल दहिया 63 ने रजत पदक, पुष्पेन्द्र 125 ने रजत पदक व नितेश 97 ने कांस्य पदक प्राप्त कर हरियाणा राज्य, सोनीपत जिले, ब्लॉक खरखौदा, प्रताप स्कूल खरखौदा व अपने माता पिता का नाम रोशन किया।

पदक विजेता पहलवानों का विद्यालय प्रागंण में पहुँचने पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, संस्थापक सतप्रकाश नम्बरदार, प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य, कुश्ती कोच देवेन्दर दहिया, कुश्ती कोच संदीप दहिया, संदीप बिधलान, संदीप ओलंगा, रजनीश के पिता मुकेश नम्बरदार, दादा धर्मपाल, कृष्ण, दयाचंद, चाचा रोहताश, सुभाष व भाई सुमित ने फूलों व नोटों की मालाओं से सम्मानित किया।

 इस अवसर पर पहलवान रजनीश के घरवालों की तरफ से कुश्ती कोच द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, कोच देवेन्दर दहिया, कुश्ती कोच संदीप दहिया, संदीप बिधलान, संदीप ओलंगा का भी नोटों की माला से स्वागत किया। सभी ने विजेता पहलवानों को पदक जीतने पर बधाई दी और भविष्य में अच्छा पद्रर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। पहलवान रजनीश ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, माता-पिता के आशीर्वाद, कुशल प्रशिक्षण व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देख-रेख में उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ प्राप्त हो रही हैं।

5
14663 views
  
2 shares