logo

नोडल अधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ कोविड- के संबंध में की समीक्षा बैठक  बागपत  

नोडल अधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ कोविड- के संबंध में की समीक्षा बैठक 


बागपत  
प्रमुख सचिव (श्री अमृत अभिजात )प्राविधिक शिक्षा व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग/जनपद नोडल अधिकारी ने बागपत का भ्रमण  किया और उन्होंने कोविड  कंट्रोल रूम विकास भवन सभागार में   कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए स्वास्थ्य विभाग के संबंधित अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए  नोडल अधिकारी ने कहा कोविड से बचाव के लिए मास्क  लगाए जाने के लिए जनपद में जागरूकता अभियान चलाया जाए, कोविड संक्रमण से बचाव के प्रति लोगों को अवश्य जागरूक किया जाए और जनपद के प्रत्येक व्यक्ति  कोविड  प्रोटोकॉल का पालन  करें  स्वस्थ रहें और सुरक्षित रहें । उन्होंने कहा नगर पालिका /नगर पंचायतों ,ग्राम पंचायतों में अन्य संसाधनों के माध्यम से  लाउडस्पीकर के माध्यम से भी जागरूकता अभियान चलाया जाए।
 उन्होंने कहा 15 से 18 वर्ष व उससे ऊपर के कोई व्यक्ति बिना कोविड टीकाकरण के वंचित नहीं रहना चाहिए ।उन्होंने पुलिस विभाग को यह भी निर्देश दिए जो व्यक्ति मास्क  नहीं लगा रहा है उसका चालान किया जाए ।
नोडल अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरूरपुर में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट व आरटी पीसीआर लैब  व कोविड- अस्पताल का निरीक्षण किया और संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए नोडल अधिकारी को सभी व्यवस्थाएं अच्छी मिली उन्होंने कहा अगर कोई संक्रमित व्यक्ति अस्पताल में भर्ती होता है तो उसे अच्छा उपचार दिया जाए और उसे सभी आवश्यक व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई जाएं। 
नोडल अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरूरपुर में स्थापित 333 लीटर प्रति घंटा क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया और कहा कि यह बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगा।


इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री राज कमल यादव ,पुलिस अधीक्षक श्री नीरज कुमार जादौन, मुख्य विकास अधिकारी श्री रंजीत सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर भुजवीर , डिप्टी सीएमओ डॉक्टर यशवीर ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक बागपत विभास राजपूत सहित आदि अधीक्षक उपस्थित रहे।



0
16398 views