logo

होटल लुंबनी के कमरे में मिला नोयडा के एक व्यक्ति का संदिग्ध अवस्था में शव, पुलिस को हत्या कि आसंका, रिस्तेदार की जगह होट

होटल लुंबनी के कमरे में मिला नोयडा के एक व्यक्ति का संदिग्ध अवस्था में शव, पुलिस को हत्या कि असंका, होटल में 9 तारीख से ठहरे होने की पुलिस को नहीं दी गई थी सूचना।
बोधगया।
बोधगया थाना क्षेत्र के लुंबनी होटल के कमरा नंबर 107 में पांच दिनों से रह रहा एक व्यक्ति का शव गुरुवार को मिला है। व्यक्ति की पहचान दिल्ली के नोयडा सेक्टर एक के रहने वाले 35 वर्षीय प्रमोद कुमार सिंह के रुप में किया गया। जिसका पूरा परिवार पहले यूपी के बलिया शहर में रहता था। जो 09 जनवरी से लुम्बिनी होटल में आकर रुका हुआ था। गुरुवार की सुबह 11 बजे तक कमरे का गेट नहीं खुलने व अंदर से कोई अवाज नहीं आता देख होटल के कर्मचारी ने इसकी जानकारी होटल में रहे संचालक को दिया। होटल के संचालक को सक होने पर उसने इसकी सूचना बोधगया पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने अपने निगरानी में कमरे का दरवाजा को खुलवाया। पुलिस को कमरे के अंदर एक व्यक्ति बेड पर लेटा हुआ मिला। जिसके चेहरे पर काले रंग की प्लास्टिक बंधा हुआ था और प्लास्टिक से लगे हुए एक पाइप आँक्सीजन सिलेंडर तक गया हुआ था। वहीं पास के एक चेयर में गमछी के उपर रखा हुआ एक मोबाइल भी मिला है। पुलिस द्वारा किए गए पूछताछ में पता चला कि होटल का कमरा नंबर 107 बोधगया के सुजाता बाईपास के रहने वाले जितेंद्र प्रताप सिंह के नाम से बूक करवाया हुआ था। पुलिस द्वारा जितेंद्र से पूछताछ में पता चला कि वह उसके रिश्तेदार है और किसी काम से आकर होटल में रुके हुए है। उसे पहले से ही सांस की दिक्कते है। लेकिन वह अपने साथ कोई आँक्सीजन सिलेंडर नहीं लाया था। आँक्सीजन सिलेंडर किसके द्वारा और कब पहुचाया गया। इसकी जानकारी किसी को नहीं है।

कमरे में मिला दो चाय व दो बोतल पानीः- पुलिस द्वारा कमरे की जांच के दौरान टेबल में चाय की खाली दो शीशे का ग्लास व दो आधा पिया हुआ पानी का बोतल मिला है। साथ ही कमरे के डस्टबीन में पिया हुआ सिगरेट का टुकड़ा भी मिला है। लेकिन पुलिस को कमरे में न कोई लाइटर ही मिला और न ही कोई माचिस का डिब्बा ही मिला है।

बेड के चादर में नहीं थी कोई सिलवटः- होटल के कमरे की जांच में पुलिस को संदेह पैदा हुआ की आँक्सीजन की कमी से अगर मौत होती तो मृतक बेड पर छटपट करता। जिससे चादर में सिलवट आता। मगर चादर को देखने से पुलिस को ऐसा कुछ लगा नहीं। मृतक कंबल के अंदर लेटा हुआ था।

फर्स पर मिला महिला का लम्बा बालः- होटल के कमरे की जांच में एसडीपीओ अजय प्रसाद को बेड के पास के फर्स पर गिरा हुआ व गमछी में एक महिला का लम्बा बाल भी मिला है। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि कमरे में कोई महिला का आना हुआ होगा। साथ ही मृतक के दाय हाथ में किसी के द्वारा दांत से काटने का ताजा निशान भी पुलिस को दिखाई दिया है। जांच के बाद ही बाल व निशान की पूरी जानकारी मिलेगी। 

होटल के गतिविधि भी संदेहास्पर्दः- पुलिस द्वारा होटल के निरीक्षण के दौरान होटल में लगे एक भी सीसीटीवी कैमरे काम करते हुए नहीं मिला। साथ ही होटल द्वारा 09 जनवारी को प्रमोद के आने के चार दिन बाद भी होटल संचालक द्वारा पुलिस को खबर न देना उसके हत्या के मामले में होटल की भी संलिप्ता को संदेह के घेरा में डाल रही है। होटल के स्टाॅफ द्वारा आँक्सीजन सिलेंडर के आने की भी जानकारी उपलब्ध नहीं करवाई जा रही है। 

परिजनों ने हत्या करने का लगाया आरोपः- पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों से संपर्क करने पर परिजनों द्वारा उसके हत्या करने आशंका जाहिर की गई है। इस संबंध में एसडीपीओ अजय प्रसाद ने बताया कि कमरे को लाॅक कर दिया गया है। इसकी ऑक्सीजन की कमी से मौत हुई है या इसकी हत्या की गई है। यह जांच का विषय है। यूपी से आ रहे परिजनों ने फोन पर प्रमोद की हत्या होने की आशंका जाहिर की है। इसको लेकर पटना के फाॅरेंसिक साइंस टीम को काॅल भी कर दिया गया है। जो देर रात बोधगया पहुंच गई है। मृतक बोधगया में कोई व्यवसाय के सिलसिले में पैसे के लेन-देन को लेकर यहा अया हुआ था।

35
16839 views
  
77 shares