logo

Bihar/ जमुई  उपमुखिया बनते ही शराब नहीं पीने की ली थी शपथ, 11 दिन बाद ही नशे में हुए टल्ली,मद्य निषेध कानून के तहत

Bihar/ जमुई 
उपमुखिया बनते ही शराब नहीं पीने की ली थी शपथ, 11 दिन बाद ही नशे में हुए टल्ली,मद्य निषेध कानून के तहत केस भी दर्ज

जमुई. बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Ban In Bihar) लागू है. सीएम नीतीश कुमार समेत बिहार के तमाम अधिकारी और मंत्री भी शराब नहीं पीने की शपथ ले चुके हैं. वहीं कई कार्यक्रमों में अलग-अलग जिलों के मुखिया, उपमुखिया समेत तमाम दूसरे जनप्रतिनिधि भी शराब नहीं पीने की शपथ लेते नजर आ जाते हैं. ऐसे ही एक उपमुखिया हैं जिन्होंने बीते 29 दिसंबर को उपमुखिया बनने के बाद शराब नहीं पीने और न ही किसी को पीने देने की शपथ ली थी. लेकिन, शपथ लेने के 11 दिन बाद ही उपमुखिया शराब के नशे में गिरफ्तार हो गए. दरअसल जमुई में शराबबंदी कानून के तहत एक उपमुखिया को शराब के नशे में भौड गांव से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार उप मुखिया का नाम उपेंद्र यादव बताया गया है. गिरफ्तार उपेंद्र यादव खैरा प्रखंड के रायपुरा पंचायत का उप मुखिया हैं.
जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि उप मुखिया शराब के नशे में धुत है, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उपेंद्र यादव को गिरफ्तार किया. फिर उसकी मेडिकल जांच कराई गई, जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई. इस मामले में खैरा थाना पुलिस ने केस दर्ज करते हुए उप मुखिया को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
इस मामले में खैरा थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान ने बताया कि मद्य निषेध विभाग के द्वारा यह सूचना मिली थी कि खैरा प्रखंड के रायपुरा पंचायत के उप मुखिया शराब के नशे में धुत है, जिसके बाद पुलिस की टीम ने कार्रवाई की और फिर गिरफ्तार करते हुए मेडिकल जांच करवाई. गिरफ्तार उप मुखिया उपेंद्र यादव को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा दिया गया है. वहीं मद्य निषेध कानून के तहत केस भी दर्ज कर लिया गया है.

14
14653 views
  
13 shares