logo

स्वास्थ्य कर्मियों ने सबसे पहले लगवाना शुरू किया बूस्टर डोज। कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए शासन स्तर दो बार

स्वास्थ्य कर्मियों ने सबसे पहले लगवाना शुरू किया बूस्टर डोज।

कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए शासन स्तर दो बार वैक्सीनेशन का काम बड़े पैमाने पर चलाकर लोगों को कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराए गए। इसके बाद बूस्टर डोज दिया जाना ,आज से प्रारंभ कर दिया गया। इस संक्रमण काल में अन्य की अपेक्षा स्वास्थ्य विभाग का विशेष योगदान रहा।इसलिए तीसरे डोज के रूप में बूस्टर डोज सबसे पहले स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत डॉक्टरों तथा अन्य कर्मचारियों को सबसे पहले दिए जाने का निर्णय लिया गया।दूसरे चरण में बूस्टर डोज 60 वर्ष की उम्र से अधिक आयु के व्यक्तियों को दिया जाएगा।किंतु इनमें से ऐसे बुजुर्ग जो हाइपरटेंशन- बीपी - से प्रभावित होंगे। उन्हें डोज डॉक्टर की सलाह के बाद ही दिया जा सकेगा। आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज में कार्यरत डॉ शिव प्रकाश ,डॉक्टर नदीम इकबाल, डॉक्टर संदीप , डॉक्टर विपिन सिंह सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों को बूस्टर डोज लगाया गया।

0
14662 views