logo

134A के मुद्दे पर हरियाणा शिक्षा मंत्री दे इस्तीफा : देवेंद्र गौतम जिला अध्यक्ष। निजी स्कूलों ने साबित किया कि वही सर

134A के मुद्दे पर हरियाणा शिक्षा मंत्री दे इस्तीफा : देवेंद्र गौतम जिला अध्यक्ष।

निजी स्कूलों ने साबित किया कि वही सरकार है और वही प्रशासन : आम आदमी पार्टी सोनीपत जिला अध्यक्ष

आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष देवेंद्र गौतम ने छात्र अभिभावक संघ बैनर तले बी ई ओ दफ्तर पर चल रहे आंदोलन में समर्थन देने पहुंचने के बाद कहा की 134A के तहत दाखिले को लेकर लगातार संघर्षरत अभिभावक व बच्चे धक्के खाने पर मजबूर है। सरकार व प्रशासन और जिला शिक्षा अधिकारी के कानों तक इनकी आवाज तक  नहीं पहुंच पा रही है। सरकार की मंशा इस प्रकार की घटनाओं से साफ जाहिर होती है कि वह किसी भी गरीब के बच्चे को शिक्षा नहीं देना चाहती है ताकि आने वाले समय पर यह बच्चे उनकी राजनीति का हिस्सा बने, उनके लिए की पार्टी का झंडा उठाए, उनकी आवभगत करें, उनके प्रोग्रामों में भीड़ एकत्रित करें। आज BEO ने सभी स्कूलों को मैं दफ्तर पर मीटिंग के लिए बुलाया था, मीटिंग के बाद स्कूल के संचालक व प्रिंसिपल सभी के सभी BEO मैडम को ठेंगा दिखाते हुए दाखिला ना लेने की बात कहते हुए चले गए।  इस प्रकार की घटनाओं को देखते हुए जब निजी स्कूल सरकार के ऊपर शिकंजा कसे हुए हैं, वह खुद ने अपने आप को सरकार और प्रशासन बताते हैं जिला शिक्षा अधिकारी की एक भी बात सुनी नहीं जाती है ना ही मानी जाती है। आदेशों की अवहेलना बार-बार की जाती है। ऐसे में हमारे हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर को इस्तीफा देकर के घर बैठ जाना चाहिए। महामहिम राज्यपाल महोदय को भी चाहिए कि इस मसले पर संज्ञान ले व हरियाणा सरकार को तुरंत 134A के तहत दाखिला करवाने पर पाबंद करें। गौतम ने कहा कि आने वाले समय में यही जनता इनको कुर्सी से उखाड़ फैंकेगी।

 

2
14656 views
  
1 shares