logo

कोटा में वाल्मीकि युवजन द्वारा चिंतन बैठक व नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह आयोजित - भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज कार्यकारिणी

कोटा में वाल्मीकि युवजन द्वारा चिंतन बैठक व नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह आयोजित
- भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज कार्यकारिणी का किया विस्तार 
कोटा। भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज संगठन की तृतीय चिंतन बैठक व नववर्ष स्नेह मिलन समारोह रविवार को आर्य समाज भवन विज्ञान नगर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में एनएल पवन रि. एडिशनल एसपी, प्रोफेसर मिथिलेश वर्मा, चतुर्भुज खींची (जिलाध्यक्ष अंबेडकर समिति कोटा) विनय सिंघल (महासचिव अंबेडकर समिति) पत्रकार रवि सांवरिया (जिला प्रभारी ऑफ इंडिया मीडिया एसोसिएशन कोटा) महिला पत्रकार जेबा पटेल (ब्यूरो चीफ सूचना इंडिया चैनल कोटा) भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के प्रदेश अध्यक्ष संजय पंवार, एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष चैतन्य पचेरवाल उपस्थित रहे। बैठक को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवा शाखा वाल्मीकि धर्म समाज विकास नरवार ने कहा कि समाज में शिक्षा के साथ जागरुकता की आवश्यकता है।  

समाज सुधार व प्रगति के पथ पर आगे बढ़ने में युवाओं की महत्ती भूमिका रहती है। युवाओं को समाज उत्थान के कार्य में आगे आना चाहिए। कार्यक्रम में सैंकड़ों वाल्मीकि समाज के युवा उपस्थित रहे। इस अवसर पर भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज की कार्यकारिणी, समिति का विस्तार किया गया। भवाधस के प्रदेश अध्यक्ष संजय पंवार के द्वारा संस्था का विस्तार करते हुए कोटा संभाग के अध्यक्ष कालू तेजी, कोटा शहर अध्यक्ष विक्रम पटूना, कोटा देहात अध्यक्ष मोनू डागर, झालावाड़ जिला अध्यक्ष अविनाश सरसिया, कोटा संभाग उपाध्यक्ष सोनू मालिया, बार जिला अध्यक्ष अजय रॉय, कोटा संभाग उपाध्यक्ष सोनू मालिया, कोटा शहर उपाध्यक्ष धर्मेंद्र, कोटा दक्षिण विधान सभाध्यक्ष शक्ति पचेरवाल को पदों के लिए नियुक्त पत्र दिए गए। इस अवसर पर वाल्मीकि समाज के सैंकड़ों युवा उपस्थित रहे।

1
14635 views