logo

*मेहनत से सब कुछ मिलता है- डॉक्टर नीरज श्रीवास्तव(आर्थोपेडिक सर्जन)* पहला 23 साल का नीरज है जो न्यूज़ चैनल नहीं देखता

*मेहनत से सब कुछ मिलता है- डॉक्टर नीरज श्रीवास्तव(आर्थोपेडिक सर्जन)*

पहला 23 साल का नीरज है जो न्यूज़ चैनल नहीं देखता था और अपने कैरियर को बनाने के लिए मेहनत करता था।
दूसरा 21 साल का नीरज है जो रात दिन रिपब्लिक,सुदर्शन और ज़ी न्यूज़ जैसे चैनल देखता था,जिसे अपने कैरियर से ज्यादा चिंता इस बात की हो रही थी कि देश में 2050 तक मुसलमानों का राज हो जाएगा।
पहले ने देश के लिए गोल्ड मैडल जीता और दूसरा बुल्ली बाई एप बनाने के चक्कर में आजकल जेल में है।
आप अपने बच्चों को कौन सा नीरज बनाना चाहते हैं,ये फैसला आपका है क्योंकि एक बात ध्यान रखिएगा कि किसी भी मुख्यमंत्री, मंत्री,सांसद या विधायक का लड़का दंगाई भीड़ का हिस्सा कभी नहीं बनने वाला,वो या तो स्वयं सांसद विधायक बन जायेगा या फिर किसी बड़े उद्योग व्यापार का मालिक।
लेकिन आपका बच्चा इन नेताओं और टीवी चैनलों के चक्कर में आकर एक दिन दंगाई बन जायेगा।

17
14654 views
  
18 shares