logo

गोंदिया जिले में कोविड-19 टीकाकरण अभियान जिलाधिकारी नयना गुंडे, जिला परिषद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनिल पाटिल के मार्

गोंदिया जिले में कोविड-19 टीकाकरण अभियान जिलाधिकारी नयना गुंडे, जिला परिषद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनिल पाटिल के मार्गदर्शन व दिशा निर्देशों के अनुसार चरणबद्ध तरीके से शुरू है। जिस पर दोनों प्रशासकीय अधिकारियों द्वारा जिले के टीकाकरण केंद्र में जाकर भेंट देते हुए निरीक्षण किया।
गौरतलब है कि 3 जनवरी 2022 से जिले में 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के बालकों के टीकाकरण की शुरुआत की गई है। जिसके लिए जिले के प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, केटीएस जिला चिकित्सालय, 6 ग्रामीण चिकित्सालय ,उप जिला चिकित्सालय तिरोड़ा तथा नागरी स्वास्थ्य केंद्र कुंभारे नगर इस प्रकार कुल 49 टीकाकरण केंद्र शुरू किए गए हैं। किंतु इस पर भी टीकाकरण में बच्चों की भीड़ को देखते हुए प्रत्येक स्कूल कॉलेजों में टीकाकरण केंद्र निर्माण किया गया है। तहसील स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर वेद प्रकाश चौरागढ़ के उत्कृष्ट नियोजन से स्कूलों में टीकाकरण शुरू हो चुका है। उपरोक्त टीकाकरण का निरीक्षण जिला परिषद के मुख्य कार्यपालन अनिल पाटिल द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खमारी के टीकाकरण केंद्र में जाकर निरीक्षण किया तथा जिलाधिकारी नयना गुंडे, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ नितिन कापसे, अतिरिक्त जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश सुतार, गोरेगांव तहसील स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विनोद चौहान, गोंदिया तहसील स्वास्थ्य अधिकारी डॉ वेदप्रकाश चौरागढ़े द्वारा गोरेगांव तहसील के अंतर्गत आने वाले शहीद जाम्या तिम्या हाई स्कूल को भेंट दी साथ ही गोंदिया तहसील की सिंधी हाई स्कूल में भेंट देकर निरीक्षण करते हुए बच्चों को टिका दिए जाने का नियोजन किस प्रकार किया गया है इस संदर्भ में जानकारी प्राप्त कर स्वास्थ्य विभाग, स्वास्थ्य सेविका, आशा सेविका व कर्मचारियों की प्रशंसा की साथ ही निर्देश दिया कि स्कूलों के टीकाकरण केंद्रों में बाहर से आने वाले बच्चों का भी टीकाकरण किया जाए जिससे जिले का एक भी बच्चा कोविड टीकाकरण से वंचित ना रहे साथ ही स्कूल व्यवस्थापन समिति, मुख्याध्यापक, शिक्षकों को निर्देश दिया कि शत प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण होना चाहिए इस पर उचित नियोजन किया जाए। दिनांक 8 जनवरी की कोविड-19 रिपोर्ट के अनुसार 15 से 18 आयु वर्ग के 68321 बच्चों में से 37563 बच्चों को कोवैक्सीन का पहला टीका दिया गया है जिसका प्रमाण 54. 98% है।

1
14635 views
  
1 shares