logo

चमोली / उत्तराखंड  *नशे के अवैध कारोबार पर चमोली पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी* *थराली पुलिस द्वारा 300 ग

चमोली / उत्तराखंड 

*नशे के अवैध कारोबार पर चमोली पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी*

*थराली पुलिस द्वारा 300 ग्रा0 अवैध चरस के साथ किया एक अभियुक्त को गिरफ्तार:*



पुलिस अधीक्षक चमोली  द्वारा नशे के अवैध प्रचलन पर लगातार सख्ती बरती हुई है, युवा पीढ़ी में प्रतिदिन बढते नशे के प्रचलन को लेकर वह बेहद चिंतित हैं, जनपद का चार्जभार ग्रहण करते ही उनके द्वारा नशा उन्मूलन अपनी प्रथम प्राथमिकता बताई गई थी, उनके द्वारा सभी क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी/एस0ओ0जी0/ एडीटीएफ को नशे के खिलाफ कार्रवाई हेतु लगातार एक्टिव मोड पर रखा गया है।  *क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग,  विमल प्रसाद* के पर्यवेक्षण एवं *बृजमोहन राणा,थानाध्यक्ष थराली/प्रभारी के नेतृत्व में थराली पुलिस* द्वारा आज   गश्त के दौरान  एक अभियुक्त  *खुशाल सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह निवासी ग्राम ल्वाणी पोस्ट ल्वाणी तहसील देवाल उम्र 38 वर्ष।* को 300 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।जिसकी *अनुमानित कीमत ₹ 45,000 है।*
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त अभियुक्त के विरुद्ध थाना थराली पर  मुकदमा अपराध  संख्या  03/22 पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।

*गिरफ्तार अभियुक्त-* खुशाल सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह निवासी ग्राम ल्वाणी पोस्ट ल्वाणी तहसील देवाल उम्र 38 वर्ष।

*बरामद माल-* 300 ग्राम अवैध चरस ( कीमत करीब 45,000 रु0)

*बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*

1-उ0नि0 प्रशांत बिष्ट
2-कानि0 देश दीपक बाली


0
14653 views