logo

*जिलाधिकारी ने कैंपियरगंज तहसील में चुनाव समीक्षा किया बैठक* *अवध नगरी संवाददाता कैंपियरगंज* *बीआरसी का किया न

जिलाधिकारी ने कैंपियरगंज तहसील में चुनाव समीक्षा किया बैठक


अधिवक्ताओं के लिए बन रहे भवन में लापरवाही बरतने पर ठेकेदार को लगाई फटकार

गोरखपुर। जिलाधिकारी विजय किरन आनंद कैंपियरगंज तहसील सभागार में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारी समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया तथा बीआरसी का निरीक्षण कर बीआरसी का कार देख रहे संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दीया कैंपियरगंज परिसर में अधिवक्ताओं के लिए बनाए जा भवन निर्माण मैं देरी को लेकर ठेकेदार को फटकार लगाते हुए तत्काल अधिवक्ता भवन गुणवत्ता युक्त बनाने का निर्देश दिया बैठक में उन्होंने अधिकारियों से बिंदुवार सवाल-जवाब किए। इसके बाद निर्देश दिया कि वह तैयारियों का दोबारा जायजा लें। साथ ही प्रशिक्षण आदि की व्यवस्थाओं का पूरा इंतजाम करें। साथ ही बूथों का सत्यापन करें ताकि वहां भी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त रहें।
डीएम ने नामित प्रभारी/सहायक प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिया कि उनको जो कार्य सौपे गए हैं, उनकी भलीभांति जानकारी कर लें। साथ यह भी यातायात व्यवस्था रूट चार्ट सामान्य प्रशिक्षण निर्वाचन सामाग्री/लेखन सामाग्री की व्यवस्था प्रेक्षक व्यवस्था मीडिया एवं पेड न्यूज पोस्टल बैलेट पेपर व्यवस्था निर्वाचन आयोग बुकलेट एंव सांख्यकीय सूचना चिकित्सा व्यवस्था और वीडियो ग्राफी की व्यवस्था को देख लें। इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस दौरान बूथों का सत्यापन भी किया जाए। बूथों में क्या-क्या सुविधाएं हैं, उसको दोबारा देखें। यदि कहीं कोई कमी है तो उसकी जानकारी दी जाए ताकि व्यवस्था पहले से हो सके। डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि प्रशिक्षण की तैयारियां होनी चाहिए। सभी जरूरी इंतजाम किए जाएं। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। बैठक में एसडीएम कैंपियरगंज पंकज दीक्षित क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज अजय कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी गण मौजूद रहे।

0
14651 views
  
1 shares