logo

एम्बुलेंस में कराया महिला का सुरक्षित प्रसव फ़ोटो- गोंडा। सरकार द्वारा चलाई जा रही 102/108 एंबुलेंस निरंतर अपनी

एम्बुलेंस में कराया महिला का सुरक्षित प्रसव


फ़ोटो-
गोंडा। सरकार द्वारा चलाई जा रही 102/108 एंबुलेंस निरंतर अपनी सेवा से गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशुओं को बचता आ रहा है। इसी क्रम में जनपद के ब्लाक पड़रीकीरपाल अन्तर्गत ग्राम बेसिया चैन निवासी 28 वर्षीय नंदनी पत्नी वीरेन्द्र यादव को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हुई। जिसपर नन्दनी देवी के परिजनों ने एम्बुलेंस हेतु 108 पर कंट्रोल रूम फोन किया गया। वहीं कुछ मिनटों बाद U.P.32BG8658 नम्बर की एम्बुलेंस उनके घर पहुंची और प्रसूता को
लेकर जैसे ही अस्पताल के लिए निकली कुछ ही दूरी पर महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी। जिसपर 108  एम्बुलेंस के एमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन रूदल चौधरी और पायलट अजीत कुमार शुक्ला द्वारा एम्बुलेंस सड़क के किनारे खड़ा करा कर   घर की महिला  के सहयोग से प्रसूता का सुरक्षित प्रसव करवाया गया। जिसके उपरांत इनको नजदीकी जिला महिला अस्पताल गोण्डा में लाकर भर्ती करवाया गया। जहां मौजूद चिकित्सक ने जच्चा बच्चा दोनों को स्वस्थ बताया। तदुपरांत एम्बुलेंस के पायलेट अजीत कुमार शुक्ला ने इसकी सूचना 108/102 एम्बुलेंस के जिला प्रभारी प्रतीक यादव एवं अनिल कुमार पाण्डे को दी गई।इसी क्रम में जिला प्रोग्राम मैनेजर आशीष कुमार द्वारा बताया गया कि इसकी सूचना रिजनल मैनेजर श्री अजय सिंह द्वारा  प्रदेश मुख्यालय को दी गयी है जल्द ही इनको प्रोत्साहन राशि  दिलाई जाएगी।।।

30
17107 views
  
22 shares