logo

51 छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरण मण्डी 365 हैड सत्र 2019-20 की निशुल्क साईकिल वितरण कोरोना काल के कारण वितरित न

51 छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरण
मण्डी 365 हैड सत्र 2019-20 की निशुल्क साईकिल वितरण कोरोना काल के कारण वितरित नही की जा सकी जिनको सत्र 2020-21 के साथ कक्षा 9वी की छात्राओं को कुल 51 साईकिल वितरित की गई इस नि:शुल्क साईकिल वितरित के अवसर  पर गांव के जनप्रतिनिधि और स्कूल का सम्पूर्ण स्टाफ उपस्थित रहा इस योजना का मुख्य उदेश्य ग्रामीण क्षेत्रों की उच्च प्राथमिक विद्यालय से पास होने वाली छात्राये विद्यालय से आवास की दुरी अधिक होने की समस्या के कारण माध्यमिक शिक्षा से वंचित रह जाने वाली छात्राओं के स्कूल के सुगम आवागमन के लिए साईकिल वितरण योजना की शुरआत की गई। यह योजना शत प्रतिशत राज्य सरकार द्वारा वित्तपोषित है राजकीय विद्यालय में राजस्थान सरकार द्वारा समय समय पर छात्र छात्राओं के लिए निशुल्क पुस्तक, स्कूल ड्रेस उसी के साथ दूर से आने वाले बालक बालिकाओं के लिए आने जाने के लिए यातायत अवसर प्रदान करना ताकि छात्र छात्राओं को शिक्षा के अवसर प्राप्त करने से वंचित ना रहे स्कूल स्टाफ ने इसी के  साथ गांव के लोगों को जागरूक किया की अपने बच्चों को राजकीय विद्यालय में प्रवेश दिलवाकर ना मात्र के शुल्क से अपने बच्चों को शिक्षा के अवसर प्रदान कर उनके जीवन में उच्च पद को हासिल करने के अवसर प्राप्त करा सके ताकि अपने बच्चों का जीवन सुगम बने और राजकीय विद्यालय , अभिभावकों और देश का नाम रोशन कर सके इस अवसर पर सरपंच कुलदीप भांभु,पंचायत समिति डायरेक्टर प्रतिनिधि सुभाष जलंधरा,उप सरपंच कुलवंत राय, अरविंद देहड़ु,संजय तरड़,प्रधानाचार्य बलवीर सिंह, विधालय स्टाफ सहित SDMC के सदस्य उपस्थित रहे

101
14663 views
  
1 shares