logo

 260 नौनिहालो ने लगवाई कोरोना वैक्सीन श्रीगंगानगर उपतहसील 365 हैड की ग्राम पंचायत 13 डी ओ एल, 2 के एल डी, 10 डी ओ

 260 नौनिहालो ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
श्रीगंगानगर उपतहसील 365 हैड की ग्राम पंचायत 13 डी ओ एल, 2 के एल डी, 10 डी ओ एल,मे कोरोना वैक्सीन कैंप स्वास्थ्य विभाग द्वारा सरकारी विद्यालयो मे लगाये गये जिनमे15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के लिए कोविड टीकाकरण हुआ टीकाकरण को लेकर बच्चों ने उत्साह दिखाया स्वास्थ्य विभाग की और से विधालयों मे कैंप लगाकर टीकाकरण केन्द्रो पर 260 विधार्थियो ने कोरोना सेफ्टी के लिए पहली डोज लगवाई टीकाकरण के प्रति बच्चों मे सुबह से ही उत्साह था बच्चों ने बताया की वैक्सीन के बिना हमने कोरोना काल के दो साल डर डर के निकाले और अब हमारे लिए भी वैक्सीन आ गई वैक्सीन लगवाकर बड़ा अच्छा लग रहा है बच्चों को वैक्सीन लगाने के लिए कोविड सहायक धनवीर सिंह,ने कोरोना वैक्सीन लगवाने और कोरोना से बचाव के उपाय भी बताये 2 के एल डी विधालय मे स्वास्थ्य विभाग की LHV मीना शर्मा के नेतृत्व मे इंदिरा वर्मा ANM, गुरचरण,अमरजीत, सुशील सोशल सहित स्वास्थ्य विभाग व शिक्षक उपस्थित रहे वैक्सीन लगाई गई 13 डी ओ एल मे धनवीर सिंह और 10 डी ओ एल मे ANM सरोज के नेतृत्व मे,भंवरलाल,नीलम आशा, दिनेश,विधालय स्टाफ भी मौजूद रहा

36
14660 views
  
1 shares