logo

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए गुरुवार को प्रखंड के विभिन्न स्थानों में उपायुक्त के निर्देशानुसार बीडीओ दयानंद जायसव

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए गुरुवार को प्रखंड के विभिन्न स्थानों में उपायुक्त के निर्देशानुसार बीडीओ दयानंद जायसवाल, हंसडीहा थाना प्रभारी आकृष्ट अमन व सरैयाहाट थाना प्रभारी अनुज यादव के संयुक्त नेतृत्व में रोको टोको अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत हंसडीहा, सरैयाहाट, कोठिया, कुरमाहात सहित अन्य स्थानों पर रोको टोको अभियान के तहत बिना मास्क के सफर करने वाले बाइक, कार सवार लोगों के साथ साथ आम राहगीरों को रोककर कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने के साथ मास्क पहनने की सलाह दी गई। इस दौरान बीडीओ दयानंद जायसवाल ने कहा कि कोरोना से बचने का मास्क एक मात्र कारगर उपाय है। इसलिए आमजन मास्क को अपनी दिनचर्या का अनिवार्य रूप से हिस्सा बना लें। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन जरूर लगवाएं और दूसरों को भी वैक्सीन की डोज लेने के लिए प्रेरित करें। सरकारी अस्पताल में निशुल्क रूप से कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है। स्वेच्छा से आगे आकर कोरोना वैक्सीन की डोज लें, ताकि संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि अभी लोगों को मास्क पहनने को लेकर समझाया जा रहा है। इसके बावजूद लोग बिना मास्क के बाजार में दिख रहे हैं उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान रामदिवस जायसवाल, कुमुद यादव, मधुसूदन राय, मनोज सिंह सहित प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी मौजूद थे।

0
14635 views