logo

दौसा के लवाण में बैरवा दिवस नववर्ष स्नेह मिलन व प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ आयोजितलवाण दौसा l महिला बाल विकास, ब

दौसा के लवाण में बैरवा दिवस नववर्ष स्नेह मिलन व प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ आयोजित

लवाण दौसा l महिला बाल विकास, बाल अधिकारिता एवं आयोजना विभाग मंत्री श्रीमती ममता भूपेश बैरवा ने दौसा विधानसभा क्षेत्र के लवाण में बैरवा दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यकम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुई। अपने उद्बोधन के प्रारंभ में मंत्री ने समाज के शिखर पुरुष संत श्री महर्षि बालीनाथ जी महाराज को नमन करते हुए आयोजकों और स्थानीय निवासियों द्वारा किये गये स्वागत सम्मान स्नेह के लिए आभार जताते हुए कहा कि आपका यह स्नेह और आशीर्वाद ही हमारी उर्जा और प्रेरणा है l उन्होंने मंच से बाबा साहेब की शिक्षाओं को अपनाने और बच्चों को पढ़ा लिखा कर शिक्षित समर्थ बनाने का आव्हान करते हुए कहा कि समाज को कुरीतियों को त्यागने व संगठित और जागरूक होना होगा l बैरवा महासभा जगह जगह कार्यक्रम आयोजित कर समाज को एक मंच पर लाने का संगठित करने की अच्छी पहल कर रही है l आप लोग कुरितियो को त्यागे शादी ब्याह नुक़्ते में होड़ और पैसे की बर्बादी के बजाय अपने बच्चों को शिक्षित कर उन्हें अफसर बनाकर समाज को ताकत दें l शिक्षा आपको सवाल करने की ताकत देती है। आप किसी के गुलाम ना बनें समाज और क्षेत्र का हित करने वाले को पहचाने और उसका हाथ थामें l

राजस्थान की कांग्रेस सरकार माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी के नेतृत्व में दलित पिछड़े तबकों की भलाई और उत्थान के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है l कांग्रेस की नीति सदैव से ही पिछड़े दबे कुचले वर्गो को अवसर प्रदान कर उन्हें मुख्यधारा में लाकर  देश में समानता सामाजिक भेदभाव रहित व्यवस्था स्थापित करने की रही है राज्य सरकार भी इस हेतु कृत संकल्पित है। इस दौरान मुख्य अतिथि ममता भूपेश बैरवा ने कहा कि समाज को डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के पद चिन्हों पर चलते हुए शिक्षित होकर संगठित रह कर के तथा कुरीतियों के खिलाफ संघर्ष करके समाज को आगे बढ़ाया जा सकता है और आज के दिन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए हमें आगे भी बाबासाहेब के पद चिन्हों पर चलना है तथा जो सामाजिक कुरीतियां हैं चाहे दहेज प्रथा हो, नुक्ता प्रथा हो, समाज में पहरावणी जामना इन सभी कुरीतियों के खिलाफ हमें लामबंद होना पड़ेगा और इनको बंद करना पड़ेगा तभी हमारा समाज आगे बढ़ पाएगा l तहसील महामंत्री ने बताया की आज समस्त बैरवा समाज तहसील लवाण  के समस्त गणमान्य नागरिकों द्वारा बैरवा दिवस एवं नववर्ष स्नेह मिलन तथा प्रतिभा सम्मान समारोह दौसा जिले की तहसील के गोल चौराहा सर्किल पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया l

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार श्रीमती ममता भूपेश बैरवा एवं विशिष्ट अतिथि श्री मुरारी लाल मीणा कृषि राज्य मंत्री राजस्थान सरकार एवं विशिष्ट अतिथि प्रधान लवाण श्रीमती बीना डीसी बैरवा एवं निहारिका जोरवाल, कार्यक्रम के अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष बैरवा समाज  बाबूलाल बैरवा जिला महामंत्री धन्ना लाल बैरवा समाज के सभी जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी कर्मचारी, प्रतिभावान छात्र छात्राएं सामाजिक सेवाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाले तथा शादी में शगुन के तौर पर ₹1 लेने वाले 80 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया l विशिष्ट अतिथि श्री मुरारी लाल मीणा ने बताया कि दौसा एवं लवाण के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी ईसरदा बांध से पानी दौसा के लिए जल्दी ही उपलब्ध कराया जाएगा l प्रधान बीना बैरवा सरपंच संघ उपाध्यक्ष विजय बैरवा ने बताया कि बैरवा समाज की जो छात्रावास है इसके लिए आगे बढ़कर के संगठित होकर के पूर्व प्रधान दौसा डीसी बैरवा ने कहा कि आगामी 14 अप्रैल 2022 बाबा भीमराव अंबेडकर जयंती बैरवा छात्रावास दौसा में मनाने का आह्वान किया तथा धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। अखिल भारतीय बैरवा महासभा दौसा के जिलाध्यक्ष श्री बाबूलाल बैरवा जी जिला महामंत्री धन्ना लाल बैरवा, जगदीश बंसीवाल तहसील अध्यक्ष लवाण व स्थानीय जनप्रतिनिधिगण एवं समाज के प्रबुद्धजनों की उपस्थिति रहे।

इस दौरान मंच संचालन राजेंद्र बैरवा ने किया, इस दौरान नवल चावंड जिला अध्यक्ष एससी एसटी ओबीसी अधिकारी कर्मचारी संयुक्त महासंघ जिलाअध्यक्ष दौसा, मुकेश ठीकरिया बाल कल्याण समिति सदस्य, नवल  बासना एडवोकेट महेंद्र पाडली, तथा जिला परिषद सदस्य कल्याण गोठवाल, भोमाराम बैरवा सरपंच संघ उपाध्यक्ष कंवरपुरा सरपंच विजय बैरवा, नाथी देवी बैरवा पंचायत समिति सदस्य बड़ागांव रामअवतार बैरवा, पंचायत समिति सदस्य नांगल गोविंद सहित प्रोफेसर राजकुमार बैरवा पाटन, सीताराम बैरवा पृथ्वीपुरा, रामफूल आनंदपुरा, राजेंद्र बैरवा, मुकेश गोमलाडू, सियाराम कोतवाल, रामसिंह ठेकेदार,राजेश, मोहन बैरवा पूर्व सरंपंच, बाबूलाल पाटन, रामनिवास भुङला सरपंच, भागचंद निकटपुरी, स्थानीय सरपंच, पंचायत समिति सदस्य,आदि मौजूद रहे युवा टीम लवाण बैरवा समाज ने सभी का आभार व्यक्त किया।

2
14660 views