logo

सरकार यदि गरीबों के बच्चों को नियम 134 A के तहत निजी स्कूलों में दाखिले नहीं दिला सकती है तो मैं पढ़ाऊंगा आपके बच्चों को

सरकार यदि गरीबों के बच्चों को नियम 134 A के तहत निजी स्कूलों में दाखिले नहीं दिला सकती है तो मैं पढ़ाऊंगा आपके बच्चों को - बलराज कुंडू
अगर अधिकारियों ने गरीबों के बच्चों का 134 A के तहत एडमिशन नहीं करवाया तो विधायक कुंडू लगाएंगे शिक्षा विभाग के स्थानीय अधिकारियों के दफ्तरों को ताले।

अपना दुखड़ा सुनाते हुए विधायक के सामने भावुक हुई महिला का सिर पुचकारते हुए कुंडू बोले, मन माड़ा मत करो बहन तेरा भाई खड़ा है तेरे साथ। मैं पढ़ाऊंगा तेरे बच्चों को।

रोहतक, 5 जनवरी : नियम 134 ए के तहत परीक्षा पास किए हुए बच्चों का प्राइवेट स्कूलों में दाखिला नहीं होने से परेशान काफी सारे अभिभावक आज अपनी फरियाद लेकर महम विधायक बलराज कुंडू से मिलने पहुंचे। उन्होंने बताया कि हमारे बच्चों ने परीक्षा पास कर रखी है लेकिन रोहतक के जिन स्कूलों को उन्हें अलॉट किया गया है वह बड़े-बड़े स्कूल उनके बच्चों के दाखिले नहीं कर रहे हैं और अधिकारी भी उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं। अपनी फरियाद लेकर जब यह अभिभावक डीसी रोहतक से मिलने जाते हैं तो उन्हें बाहर से ही भगा दिया जाता है और डीसी साहब गरीब अभिभावकों से मिलने से भी परहेज करते हैं तथा शिक्षा विभाग के अधिकारी भी बार-बार टरका कर उनको वापस भेज देते हैं। अभिभावकों ने बताया कि वह कई दिन से धक्के खाने पर मजबूर हैं लेकिन कहीं पर भी उनकी सुनवाई नहीं हो रही है और ऐसे में जबकी परीक्षाएं नजदीक आ गई हैं तो उनको अपने बच्चों का भविष्य बर्बाद होता हुआ नजर आ रहा है क्योंकि 134 ए के तहत दाखिले की उम्मीद में उन्होंने पुराने स्कूलों से भी अपने बच्चों के स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट कटवा लिए हैं अब उनको कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा है। 
अभिभावकों की फरियाद सुनते हुए विधायक बलराज कुंडू में उनको आश्वासन दिया कि वह इस मामले में राज्य के मुख्यमंत्री से लेकर विधानसभा अध्यक्ष तक बात पहुंचाएंगे और हर हाल में गरीबों के बच्चों का दाखिला करवाया जाएगा और यदि दाखिला नहीं होता है तो वह खुद अपने दम पर इन गरीब बच्चों की शिक्षा का बंदोबस्त करेंगे। विधायक बलराज कुंडू को अपना दुखड़ा सुनाते हुए महिलाएं भावुक होकर रोने लगी तो विधायक ने उनका सिर पुचकारते हुए कहा कि आप लोग चिंता मत करो आपका भाई हमेशा आपके साथ खड़ा है और यदि शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कल तक इस मामले में दोषी प्राइवेट स्कूल वालों के खिलाफ कार्रवाई कर आपके बच्चों का दाखिला नहीं करवाया तो वे कल शिक्षा विभाग के अधिकारियों के दफ्तरों को ताले लगाएंगे। बलराज कुंडू ने कहा कि सरकार की नियत में ही खोट है और वह गरीबों के बच्चों को उचित शिक्षा के प्रबंध करने की बजाय थोड़े बहुत फ्री के राशन की व्यवस्था करके उनको भिखारी बनाना चाहती है जबकि मेरा यह मानना है कि उनके लिए सबसे जरूरी शिक्षा है क्योंकि यदि शिक्षा मिलेगी तो गरीबों के बच्चे भी अपने आप अपने अधिकार लेने के लिए सक्षम हो जाएंगे।

0
14635 views