logo

बंसल कंपनी के मैनेजर एवं गुर्गों पर लगा जेई के साथ अभद्रता एवं बंधक बनाने का आरोप रीवा पत्रकारों के हस्तक्षेप के बाद

बंसल कंपनी के मैनेजर एवं गुर्गों पर लगा जेई के साथ अभद्रता एवं बंधक बनाने का आरोप

रीवा पत्रकारों के हस्तक्षेप के बाद शाम को जेई कर सके एफ आई आर हनुमना सोनोरी सड़क निर्माण  का काम देख रही बंसल कंपनी के मैनेजर  एवं गुर्गों पर  दिनांक 5 जनवरी 2022 को विद्युत मंडल प्रभारी हनुमना रंजीत कुमार द्वारा अपने साथ अभद्रता एवं बंधक बनाने का आरोप लगाया गया कनिष्ठ अभियंता हनुमना रंजीत कुमार ने बताया कि बंसल कंपनी जिसका कार्यालय एवं प्लांट अर्जुनपुर हनुमना में स्थित है वहां के मैनेजर द्वारा अपने यहां लिए गए पावर विद्युत कनेक्शन को विच्छेद करने के लिए मेरे कार्यालय में आवेदन दिया था जिस पर मैं उनके दिए गए आवेदन पर कार्रवाई करने के लिए दिनांक 5 जनवरी 2022 को अपने कार्यालय से शाम को 3:30 बजे अर्जुनपुर गया था जब प्लांट के अंदर गया  तो देखा कि सड़क निर्माण के समय उखाड़े गए पुराने हमारे लोहे के बड़े-बड़े विद्युत पोल एवं अन्य सामग्रियों जो कई लाख रुपए की है उसे बंसल कंपनी के कर्मचारियों  द्वारा उखाड़ने के बाद अर्जुनपुर प्लांट मैं कई जगह छुपाया गया था जब मैंने इस बारे में बात किया तो वहां मौजूद मैनेजर एवं उसके आदमी द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया तब मैं वहां चोरी कर रखी गई शासकीय सामग्री को अपने अपने कार्यालय में ले जाकर रखवाले के लिए हाइड्रा एवं पोल ले जाने वाली गाड़ी हनुमना से मंगवा कर लदवाने लगा तब  वहां मौजूद बंसल के मैनेजर धर्मेंद्र ठाकुर एवं उनके आदमियों द्वारा मेरे साथ अभद्रता करने लगे और गाड़ियों के साथ हम लोगों को बंधक बना लिए और बोलो कि यह मेरा सामान है मैं किसी भी हालत में न तो गाड़ी जाने दूंगा और नहीं सामग्री जाने दूंगा किसी प्रकार से मैंने फोन द्वारा  सूचना थाना प्रभारी हनुमना को दिए एवं अपने विभाग को  परंतु पुलिस वहां शाम तक नहीं पहुंची इसके बाद मेरे द्वारा फोन से स्थानीय पत्रकारों को दी गई जिस पर वहां पहुंचे पत्रकारों के द्वारा हस्तक्षेप करने पर हम लोगों को छोड़ा गया तब जाकर मेरे द्वारा शाम को 6:00 बजे थाना हनुमाना में रिपोर्ट की गई बंसल कंपनी के प्लांट में चोरी की गई सामग्री प्लांट में हम लोगों के रहने तक रखी थी  हो सकता है रातों-रात वह सामग्री वहां से गायब  कर दी गई हो यह जांच का विषय है अगर समय रहते पुलिस वहां पहुंच गई होती बह शासकीय सामग्री भी सुरक्षित हो जा सकें     आनंद मिश्रा विराट समाचार रीवा

41
18128 views
  
1 shares