logo

फुटवियर पर जी.एस.टी रेट 5 पर्सेन्ट से बढ़ाकर 12 पर्सेन्ट करने पर पालनपुर फुटवियर एसोसिएशन द्वारा कलेक्टर को आवेदन पत्र स

फुटवियर पर जी.एस.टी रेट 5 पर्सेन्ट से बढ़ाकर 12 पर्सेन्ट करने पर पालनपुर फुटवियर एसोसिएशन द्वारा कलेक्टर को आवेदन पत्र सौंपा।  

पालनपुर के फुटवियर व्यापारियों ने सरकार द्वारा जूते पर जी.एस.टी रेट 5 पर्सेन्ट से बढ़ाकर 12 पर्सेन्ट करने पर पालनपुर फुटवियर एसोसिएशन द्वारा विरोध-प्रदर्शन किया गया और दुकाने बंद रखकर सभी ने मिलकर कलेक्टर को आवेदन पत्र दिया। जूते पर जी.एस.टी के बढ़ोतरी से फुटवियर के व्यापार पर बडा असर पड़ेगा क्योंकि जी.एस.टी को 5% के बजाय 12% कर दिया गया तो व्यापारीओ के धंधे ही टुट जाएगे।फुटवियर एसोसिएशन के प्रमुख ठाकोरदास खत्री ने कहा की कोरोनाकाल मे पहले ही धंधे व्यापार टुट गए है और ईस तरह सरकार फुटवियर मे जी.एस.टी मे बढ़ोतरी करते है तो सब का व्यापार चौपट हो जाएगे और बाजार मे टीक पाना नामुमकिन है।इस व्यापार को बिखरने से सरकार ही बचा सकती है। सरकार फुटवियर मे जी.एस.टी बढ़ोतरी ना करे तो व्यापार के लिए अच्छा रहेगा।

7
14658 views